जय श्रीराम, जय हनुमान से गूंजा शहर
जिले में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी, 65 फीट का झंडा रहा आकर्षण का केंद्र
जिले में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी, 65 फीट का झंडा रहा आकर्षण का केंद्र सिमडेगा. जिले में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला गया व अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया गया. रामनवमी प्रबंधक समिति के तत्वावधान में रामनवमी जुलूस की शुरुआत महावीर चौक से की गयी. सभी अखाड़ों के लोग महावीर चौक में जमा हुए. फिर यहां से सामूहिक रूप से एक साथ मिल कर जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग महावीरी झंडे हाथों में लिए तथा जय श्रीराम , जय बजरंग बली के नारे लगा रहे थे. 65 फीट का महावीरी झंडा आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस के दौरान जगह-जगह शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जा रहा था. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ, नीचे बाजार , भट्टीटोली होते हुए रामनगर तक गये. वहां से पुन: वापस मुख्य पथ, झूलन सिंह चौक होते हुए सामटोली तक गये. सामटोली से लौट कर जुलूस में शामिल लोग प्रिंस चौक तक गये. जुलूस का नेतृत्व रामनवमी प्रबंधन समिति के संरक्षक डीडी सिंह, अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष हरि सिंह, अनूप केसरी, दीपक पूरी,सचिव संजय शर्मा, दीपक अग्रवाल, नवीन सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, श्यामलाल शर्मा, ओमप्रकाश साहू, अमरनाथ बामलिया, संजय ठाकुर, मुकेश वर्णवाल, राजकुमार गुप्ता, नरेश शर्मा, विकास वर्मा, अमित अग्रवाल आदि कर रहे थे. जुलूस का जगह-जगह किया गया स्वागत: रामनवमी जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया. समाजसेवी संस्थान व समाजसेवियों ने जगह जगह सड़क की दोनों ओर शीतल पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था की थी. महावीर चौक में कृष्णा हार्डवेयर के बाहर समाजसेवी पवन जैन के नेतृत्व में रजनीश चांदीवाला, शरद बामलिया के द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था, रामविलास क्लॉथ स्टोर , बाबा होटल द्वारा शीतल पेयजल व चना गुड़, खिचडी प्रसाद की व्यवस्था, आनंद भवन के बाहर मारवाड़ी युवा मंच व नीचे बाजार स्थित शाहा होटल एवं पेट्रोल पंप के बाहर ओम प्रकाश अग्रवाल के परिवार की ओर से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल, अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. साहू मोहल्ले के पास संकल्प हैप्पी के सदस्यों के द्वारा पेयजल की व्यवस्था व नीचे बाजार गाड़ी खाना के पास गायत्री वाटर की तरफ से व जायसवाल टेंट हाउस की ओर से शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम: रामनवमी के जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जगह जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी व वीडियोग्राफी की जा रही थी. विधि-व्यवस्था संघारण का नेतृत्व एसडीओ सुमंत तिर्की, एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी विनोद पासवान, सीओ मो इम्तियाज अहमद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित महतो आदि कर रहे थे.