भ्रष्ट गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाना है : दीपक प्रकाश
जिला कार्यालय में हुई भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक
सिमडेगा.
भाजपा की कोलेबिरा व सिमडेगा विधानसभा स्तरीय बैठक जिला कार्यालय में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के निमित्त प्रत्याशियों के लेकर रायशुमारी की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने की. बैठक में मौजूद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड के भ्रष्ट गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने भ्रष्टाचार के नये कीर्तिमान स्थापित की है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता मन बना चुकी है कि झारखंड से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकनी है और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनानी है. अगले विधानसभा चुनाव में थोड़ी से वोट से सिमडेगा विधानसभा भाजपा चूक गयी थी. इस बार सारा हिसाब बराबर होगा. सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी की संकल्प यात्रा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू खूंटी से शुरू होगी. अरहर प्रखंड में संकल्प यात्रा कर झारखंड में परिवर्तन के लिए संकल्प लिया जायेगा. मौके पर अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने दोनों विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की रायशुमारी में भाग लिया. मौके पर चाईबासा के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ संजय, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, आमंत्रित सदस्य अमरनाथ बामलिया, जिला महामंत्री दीपक पूरी, मुकेश श्रीवास्तव, श्रद्धानंद बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, जिला मंत्री तुलसी साहू, जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, मुनेश्वर तिर्की, श्रीलाल साहू, सभी मोर्चा जिला अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री सहित सभी आमंत्रित सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है