संविधान हमारे कार्य क्षेत्र की आत्मा: प्रधान जिला जज

संविधान दिवस पर व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:01 PM
an image

सिमडेगा.

व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल सभी न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मियों, अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयंसेवकों को प्रस्तावना का पाठ कराते हुए संविधान की प्रस्तावना व मौलिक कर्तव्यों की पाठ कराया. मौके पर संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया. प्रधान जिला जज ने कहा कि संविधान हमारे कार्य क्षेत्र की आत्मा है. हमलोगों की कोशिश है कि संविधान का उल्लंघन किसी व्यक्ति द्वारा न किया जाये. उन्होंने कहा कि हम सभी को मौलिक अधिकारों की ओर ध्यान देने की जरूरत है. इसके आधार पर हम सामान्य नागरिक को सभी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं. कहा कि संविधान की मूल भावना समाज के निचले तबके तक पहुंचाने की जरूरत है. इसलिए नालसा द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर सीजेएम मनीष कुमार सिंह, प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, सचिव प्रदुमन सिंह,शमीम अख्तर, ब्रिखभान अग्रवाल, संजय महतो, रामप्रीत प्रसाद, अरुण तिर्की, मो युसूफ आदि मौजूद थे.

संविधान के प्रस्तावना की दिलायी गयी शपथ

सिमडेगा.

समाहरणालय स्थित सभागार में संविधान दिवस पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी. इसमें भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक, पंथनिरपेक्ष गणराज्य बनाने, सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व अवसर की समानता, व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर संविधान को अपनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही जिले के सभी कार्यालयों, जिला परिषद, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, थाना, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉलेजों व विद्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version