14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के 14 और कोलेबिरा विस के 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

विस चुनाव. सुबह आठ बजे शुरू होगी गिनती

सिमडेगा

. सिमडेगा व कोलेबिरा विस क्षेत्र के लिए सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच 23 नवंबर को मतगणना होगी. मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना के साथ सिमडेगा विस के 14 व कोलेबिरा विस के 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा. सिमडेगा व कोलेबिरा विस सीट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल इवीएम के लिए और छह-छह टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाये गये हैं. सिमडेगा विस सीट के लिए 22 राउंड और कोलेबिरा विस सीट के लिए 20 राउंड में मतगणना होगी. डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना की यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी हैं. हर तरह की आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. स्थानीय पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और चुनाव विभाग के अधिकारियों की निगरानी में मतगणना होगी. इसके अलावा मतगणना केंद्र पर व्यापक निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी न हो सके. सभी चुनाव कर्मचारियों और पोलिंग एजेंट्स को भी मतगणना के दौरान सतर्कता बरतने की दिशा में प्रशिक्षित किया गया है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि चुनाव परिणाम समय पर और पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुंच सके. सिमडेगा विस क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी रवि शंकर व कोलेबिरा विस क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गंधम चंद्रूडू की निगरानी में मतगणना होगी.

मतगणना के लिए लगाये गये हैं 158 कर्मी:

मतगणना के लिए 158 कर्मचारियों, 34 गणना पर्यवेक्षक, 34 गणना सहायक व 34 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं, जो इवीएम गणना टेबल पर होंगे. वहीं 14 मतगणना पर्यवेक्षक, 28 गणना सहायक व 14 माइक्रो पर्यवेक्षक का चयन किया गया है, जो डाक मतपत्र गणना टेबल पर रहेंगे.

बनाया गया है रूट चार्ट:

मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नया रूट चार्ट जारी किया है. मतगणना के दिन सिमडेगा कॉलेज रोड में आमलोगों के लिए वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. बाजारटांड़ की तरफ से सिमडेगा कॉलेज जाने वाले मार्ग को आमलोगों के वाहन के लिए बंद किया गया है. इस रूट से सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का परिचालन होगा. आमलोग सीधे एनएच के रास्ते अपने गंतव्य तक जायेंगे. इस तरह भट्ठीटोली सिमडेगा कॉलेज मोड़ के पास एनएच से सिमडेगा कॉलेज तक सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का प्रवेश होगा. आमलोग एनएच का प्रयोग करेंगे. मतरामेता की तरफ से कोढ़ी चौक के पास से कॉलेज तक आमलोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यहां से सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का प्रवेश होगा.

छह से आठ घंटे में आ जायेगा रिजल्ट : डीसी

मतगणना के पूर्व अजय कुमार सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम की. डीसी ने कहा कि राजनीति दलों के प्रतिनिधि व अधिकारियों के समक्ष सुबह पांच बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का सील खोला जायेगा. इसके बाद सुबह सात बजे इवीएम स्ट्रांग रूम का सील खोला जायेगा. डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार छह से आठ घंटे में मतगणना का रिजल्ट आ जायेगा. कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि कोई भी हो, जो भी मतगणना स्थल के अंदर या बाहर अशांति फैलने की कोशिश करेगा. उसे छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्र व आसपास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मतगणना के बाद किसी तरह की हिंसा ना हो. इसके लिए भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसपी ने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के आसपास आने के लिए अलग रूट मैप बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें