घायल ने प्रशासन से इलाज के लिए लगायी मदद की गुहार

प्रखंड के डुमरबेडा निवासी कुलदीप उर्फ चाबु हजाम पिछले सप्ताह अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके एक पैर के जांघ की हड्डी टूट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:40 PM
an image

जलडेगा. प्रखंड के डुमरबेडा निवासी कुलदीप उर्फ चाबु हजाम पिछले सप्ताह अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके एक पैर के जांघ की हड्डी टूट गयी है.उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया था. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था.किंतु आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण परिवार सदर अस्पताल सिमडेगा से रांची रिम्स नहीं ले जाकर घर वापस ले आया है. उसकी पत्नी ने बताया कि गरीबी के कारण रांची नहीं ले जा सके. छोटे छोटे बच्चे हैं. मजदूरी कर किसी प्रकार से लालन-पालन हो पाता है. इधर घर लाने के बाद पीड़ित व्यक्ति की स्थिति और भी खराब होती जा रही है.परिवार वाले जड़ी बूटी का सहारा ले रहे हैं. घायल व परिवार वालों ने इलाज हेतु प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version