सिमडेगा.
पाकरटांड़ में सोमवार को विधायक भूषण बाड़ा ने आभार यात्रा सह विजय जुलूस निकाल कर जनता का अभिवादन किया. आभार यात्रा सह विजय जुलूस सिकरियाटांड़ होते हुए विधायक के पैतृक गांव सोगड़ा पेठियारटोली पहुंचा, जहां उनका स्वागत किया गया. इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने विधायक को फूल माला पहना कर स्वागत किया. समर्थकों ने अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. विधायक ने भी जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार, समर्थन व आशीर्वाद ही हमारी ताकत है, जिनके दम पर विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में जनता ने जो समर्थन और प्यार दिया है, वह सराहनीय है. अब क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. कहा कि विधायक नहीं, बेटा बन कर लोगों की सेवा करूंगा. ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पहल तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्या बता कर सेवा का मौका दें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, प्रमुख रजत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि लुसियन मिंज, संजय तिर्की, उप प्रमुख फ्लोरा मिंज, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, भूषण राम, निखिल बड़ा, नीलेश एक्का, तेज कुमार लकड़ा, पानियल लकड़ा, समीर किंडो आदि मौजूद थे.जनता से किया हर वादा पूरा करेगी गठबंधन सरकार : विक्सल
सिमडेगा.
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बांसजोर प्रखंड के तरगा, उरते, बांसजोर होते कोंबाकेरा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में आभार यात्रा निकाल कर जनता के प्रति आभार जताया. ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए फूल माला से लाद दिया. विधायक ने कहा कि कोलेबिरा विस क्षेत्र में बीते पांच वर्षों में विकास की गंगा बहेगी. विधानसभा में विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. जनता ने हमारी सेवा भावना को देखते हुए दोबारा से विधायक बना कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व तथा सेवा करने का जो मौका दिया है, उसमें कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. जनता ने जिले को भाजपा व झापा मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया है. इसके लिए कांग्रेस कमेटी सदैव ऋणी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह जीत कोलेबिरा विधानसभा के विकास की जीत है. इस जीत का पूरा श्रेय क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं को जाता है. यह विजय केवल मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता का विश्वास और एकता की है. जनता के भरोसे को मजबूत करना और क्षेत्र के विकास में गति लाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी. विधायक ने कहा कि ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी के भेदभाव से ऊपर उठ कर जनता की सेवा करूंगा. पिछले पांच वर्षों में जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. आभार यात्रा के दौरान जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड पर्यवेक्षक संजय हेरेंज, प्रखंड प्रभारी अमित डुंगडुंग, प्रखंड अध्यक्ष बर्थलोमी तिर्की, जिप सदस्य सामरोम पौल टोपनो, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रदेश सचिव वारिस रज़ा, नेलेन सोय, अशोक तिर्की, विनोद दास, विजय एक्का, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, अनुपम कंडुलना, मो क्यूम, मो राजा, सचिन हेरेंज, मो हाशिम, मो असजद, प्रिंस कुमार, आसित केरकेट्टा, रवि साहू, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है