क्रिसमस को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक
क्रिसमस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है.
फोटो फाइल: 19 एसआइएम:1-बाजार में उमड़ी भीड़,2-सजायी गयी साज सज्जा की दुकानें सिमडेगा. क्रिसमस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. बाजार में अत्याधिक भीड़ उमड़ रही है. क्रिसमस पर्व की तैयारी में पूरी तरह में लोग जुट गये हैं. पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों के बाजारों में भी अत्याधिक भीड़ देखी जा रही है. गुरुवार को शहर के बाजारों में अत्याधिक भीड़ देखी गयी. पर्व को लेकर दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सभी दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. विशेष रूप से सजावट की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जहां पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा यीशु मसीह के कैलेंडर, ईसा मसीह की मूर्ति की भी बिक्री जम कर हो रही है. पटाखों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. शहर के मुख्य पथ एवं मार्केट कांप्लेक्स में काफी गहमागहमी रही. कपड़ा , जूता चप्पल सहित अन्य दुकानें ग्रहकों से भरी पड़ी थी. पूरा सिमडेगा क्रिसमसमय हो गया है. चारों ओर क्रिसमस गीत गूंज रहे हैं. पूरा जिला क्रिसमस के रंग में रंग चुका है. इसाई समाज के लोग क्रिसमस की तैयारी में लगे हुए हैं. बॉक्स गिरजाघरों की की जा रही है साज सज्जा क्रिसमस पर्व को लेकर जिले के सभी गिरजा घरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. गिरजा घरों की साफ सफाई के अलावा रंगरोगन भी किया जा रहा है. विशेष रूप से सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर को सुंदर रूप दिया जा रहा है. पूरे परिसर को सजाया जा रहा है. आकर्षिक चरनी का भी निर्माण किया जा रहा है.रात्रि मिस्सा एवं प्रात:कालीन मिस्सा की भी पूरी तैयारी की जा रही है. बॉक्स जाम की स्थिति बनी रही शहर में अत्याधिक भीड़ होने के कारण गुरुवार को मुख्य पथ पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. झूलन सिंह चौक से लेकर नीचे बाजार तक बार बार जाम लगता रहा. इससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है