15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइबल के वचनों को हम जितना पढ़ेंगे, उतना मजबूत होंगे : विधायक

नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च पेरिस में 42वां वार्षिक बाइबल क्लास का समापन

सिमडेगा.

कुरडेग प्रखंड के नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च पेरिस में युवा संघ करमडीह सोगसोगा मंडली के तत्वावधान में आयोजित 42वां वार्षिक बाइबल क्लास का समापन रविवार को हुआ. सम्मेलन में बिशप राइट रेभ अगस्तुस एक्का, विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य सामरोम पॉल टोपनो, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि बाइबल की बातों में शक्ति है. बाइबल के वचनों को हम जितना पढ़ेंगे, उतना मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि हर मसीही को अच्छा विश्वासी बनना है़. दुनिया के हर मजहब में सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा, भाईचारा, सहनशीलता, सदाचार आदि का पाठ पढ़ाया जाता है. बाइबल में संग्रह किये गये ईसा मसीह के उपदेशों को जीवन में अपना कर हम न केवल अपना बल्कि मानव जाति का भी भला कर सकते हैं. बिशप राइट रेभ अगस्तुस एक्का ने कहा कि जो लोग तुम्हारे प्रति द्वेष की भावना रखते हैं, तुम उनसे भी प्रेम करो. जो तुम्हें सताते हैं, तुम उनके लिए भी प्रार्थना करो. क्योंकि सूरज भी धर्म का पालन करने वाले और अधर्मी को भी समान रोशनी देता है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए धार्मिक काम नहीं करें. बल्कि अपने मन व आत्मा की शांति के लिए एवं विश्व के कल्याण के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करें. मौके पर अरबिंद लुगून, विरंजन बाड़ा, नीलेश एक्का, प्रतिमा कुजूर, प्रमोद कुल्लू, सदानद कुजूर, मनोनीत लकड़ा, अमर नवीन टोप्पो, गोविंदा महतो, बेनहुर मिंज, दीपक तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें