अमित शाह जब तक इस्तीफा नहीं देते, आंदोलन जारी रहेगा : प्रदेश अध्यक्ष
बाबा साहेब आंबेडकर मार्च निकाला गया
कोलेबिरा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गयी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में बाबा साहेब आंबेडकर मार्च निकाला गया. कार्यक्रम में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विधायक भूषण बाड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बाबा साहेब आंबेडकर मार्च की शुरुआत कोलेबिरा वन विभाग के चेकनाका के पास से की गयी. मार्च में शामिल कांग्रेसी कोलेबिरा थाना मोड़ होते हुए मार्केट परिसर पहुंचे, जहां पर कांग्रेसियों ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेसी मुख्य पथ होते हुए रण बहादुर सिंह चौक पहुंचे, जहां रण बहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद बरवाडीह मोड़ पर मार्च का समापन किया गया. मार्च में शामिल लोगों ने अमित शाह होश में आओ, अमित शाह गद्दी छोड़ो, केंद्र सरकार होश में आओ, हम नहीं सहेंगे आंबेडकर का अपमान आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा बीते दिन संपन्न लोकसभा के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक जनक टिप्पणी की गयी थी, जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उनके द्वारा बनाये गये संविधान की शपथ लेकर मंत्री, विधायक व सांसद बनते हैं और उनका अपमान भी करते हैं. कहा कि जब तक अमित शाह अपने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में पूरे देश की जनता हमारा साथ दे रही है. पदयात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डेविड तिर्की, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रदीप केसरी, श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, सुनील खड़िया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है