समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की जरूरत : भूषण

कुरडेग भिखारिएट काथलिक सभा का मिलन समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:21 PM

सिमडेगा. कुरडेग भिखारिएट काथलिक सभा की तरफ से खालीजोर स्थित बगई नदी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर काथलिक सभा की मजबूती पर चर्चा की गयी. मिलन समारोह में विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी. विधायक ने समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के लिए पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज में आज भी शिक्षा की कमी है. नशापान जैसी बुराईयां समाज के विकास में बाधा बनी हुई है, जिसे दूर करने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में काथलिक सभा के लोगों को अहम भूमिका निभानी होगी. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि पहले की अपेक्षा आज काथलिक सभा काफी मजबूत स्थिति में है. ऐसे ही अपनी एकजुटता को बनाये रखें. समाज और अपने धर्म की रक्षा के लिए भी एकजुट रहें. मौके पर कुरडेग भिखारिएट के डीन फादर सुनील कुमार तिर्की, फादर जेम्स लकड़ा, फादर पीटर जोजो, फादर पैतृक बाड़ा, काथलिक सभा के अध्यक्ष पीटर खाखा, उपाध्यक्ष डेविड तिर्की, सचिव प्रवीण बघवार, कोषाध्यक्ष प्रमोद किंडो, रॉबर्ट तिर्की, राजेश लकड़ा, जॉनसन बेक, मेनेस्लम लकड़ा, जॉन एक्का, रोशन किंडो, लेनार्ड कुजूर, मिखाइल मिंज, तुलसी प्रांगत खलखो, जेफरेन केरकेट्टा, तेलेस्फोर टोप्पो, देवनिस खलखो, मुंश खेस, संजय तिर्की, उर्मिला केरकेट्टा, कुरडेग भिखारिएट के सभी पल्ली के अध्यक्ष व भिखारिएट के समिति और चर्च के पदाधिकारी उपस्थित थे.

पेंशनरों के हित में सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत : विधायक

सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पेंशनर समाज की बैठक संघ के सचिव कैलाश राम की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. पेंशनर समाज के लोगों ने विधायक को अपनी समस्याएं बतायीं. कई पेंशनरों ने बैंक संबंधी समस्याएं बताते हुए समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया. विधायक ने पेंशनरों की सभी समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया. कहा कि पेंशनरों की समस्याओं को लेकर वह काफी गंभीर हैं. पेंशनर हमारे समाज की जड़ हैं. उन्होंने कहा कि पेंशनर एकजुट रहें. राज्य सरकार भी पेंशनरों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. जिप सदस्य ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा पेंशनरों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में गंभीर हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, अनीता रानी, बीडीसी नीलिमा खाखा, संजय तिर्की, उर्मिला केरकेट्टा आदि मौजूद थे.

संत रविदास जी की जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा

सिमडेगा. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनायी गयी. मुख्य कार्यक्रम स्थल हरिपुर में गुरु रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास किया गया, जिसका नेतृत्व इंटरनेशनल प्रचारक रेणु किशोर ने किया. इस कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकाली गयी. संत रविदास जी की तस्वीर को ट्रक पर फूलों से सजा कर शोभा यात्रा में शामिल किया गया. शोभा यात्रा मुख्य कार्यक्रम स्थल हरिपुर से निकल कर शहरी क्षेत्र के मुख्य पथों से गुजरते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची. शोभा यात्रा में लोग संत रविदास जी का जयजयकार कर रहे थे. गुलाल लगा कर एक दूसरों को लोग बधाई भी दे रहे थे. समाजसेवी पिंटू अग्रवाल ने शोभायात्रा का स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश भारती, जीतनाथ राम, विजय राम, योगेंद्र मेहरा, अमित राम, आरती देवी, किरण कुमारी, जोगेंद्र राम, रामप्रसाद, नारायण राम, विकास राम, मुकेश कुमार, संजय कुमार, शंकर राम का सराहनीय योगदान रहा.

मां बाघचंडी व मां जगदंबा के जयकारे से गूंजा क्षेत्र

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली स्थित मां बाघचंडी मंदिर का स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन यज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 5001 महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए देव नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. पुरोहित पवन शर्मा व प्रदीप पंडा ने विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी. कलश यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची, जहां कलशों की स्थापना की गयी. यजमान के रूप पंचम सिंह सह पत्नी व तारकेश्वर सिंह सह पत्नी शामिल हुए. इस दौरान मंदिर परिसर मां बाघचंडी, मां जगदंबा के जयकारों से गुंजायमान रहा. कलश यात्रा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया. लोगों के बीच खीर व खिचड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी को अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ नामकरण कार्यक्रम के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम आरंभ किये जायेंगे. 14 फरवरी को नगर भ्रमण व पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. मौके पर तारकेश्वर सिंह, भोला साहू, प्रमोद साव, सुभाष साहू, अंकित अग्रवाल, टोनी अग्रवाल, सूरज साव, धीरज साव, नीरज साव, जीतन साहू, चंदन साव, मोतीलाल साहू, सुनील साह हरिश सिंह, कुलेश सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कोलेबिरा से कल्हाटोली मां बाघचंडी मंदिर तक बाइक जुलूस निकाला. बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य हाथ में झंडे लेकर माता का जयकारा लगाते हुए कोलेबिरा से मंदिर परिसर होते हुए देवनदी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के बीच पानी का वितरण किया गया. मौके पर धनंजय झा, प्रवीण कुमार, अर्जुन कुमार मैनू, पवन पांडा, नीरज कुमार, गोपाल कुमार, प्रेम पांडा, संदीप बड़ाइक, चंदन सिंह, कुंदन भोगता, आशीष सिंह, नंदू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version