ड्रोन कैमरे से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी : एसपी

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:48 PM
an image

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर दिये दिशा-निर्देश सिमडेगा. एसपी कार्यालय के सभागार में एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग हुई. इसमें एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसपी ने रामनवमी पर्व व लोकसभा चुनाव से संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसपी ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसको लेकर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से पुलिस बल व विधि व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. रामनवमी जुलूस के अलावा रामनवमी के दिन सादे लिबास में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इस दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी व ड्रोन से जुलूस की निगरानी रखी जायेगी, ताकि शरारती तत्व किसी प्रकार की उदंडता नहीं कर सके. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील जगहों पर भी नजर रखी जा रही हैं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो सके. जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है. कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालो से पुलिस सख्ती से निबटेगी. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version