स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है : उपायुक्त
नगर भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
जिला स्तरीय स्वास्थ्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन फोटो फाइल: 29 एसआइएम:14-कार्यक्रम का उदघाटन करते उपायुक्त सिमडेगा. नगर भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर से आये स्वास्थ्य कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोरायबुरु एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. सहिया, एएनएम और सीएचओ जैसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय इन सभी ने जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया वह सराहनीय है. उनके प्रयासों से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक ने भी स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की और कहा कि उनके बिना ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हमेशा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने को तत्पर है. सम्मेलन के दौरान जिले भर में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसमें कई सहिया, एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं. सम्मानित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए आगे और बेहतर काम करने की प्रेरणा देगा. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं और उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी, चिकित्सक, सहिया दीदी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
