सिमडेगा. मेन रोड स्थित शिव ज्वेलर्स से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर रात की है. प्रतिदिन की तरह शिव ज्वेलर्स को बंद करने के बाद ललित सोनी अपने नीचे बाजार स्थित घर को चले गये. इसके बाद गुरुवार को सुबह में दुकान खोलने आये, दुकान का ताला खोलने के साथ ही उनके होश उड़ गये. दुकान के अंदर सभी जेवरात गायब थे. सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. घटना की सूचना तत्काल उन्होंने सदर थाना को दी. घटना की सूचना मिलते मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विनोद पासवान के अलावा सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर जांच अभियान में जुट गयी. पुलिस द्वारा बारिकी से चोरी की घटना में मिले साक्ष्य को इकट्ठा किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पांच से छह लाख के जेवरातों की चोरी हुई है. इस मामले में पीड़ित ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के ताराबोगा टांगरटोली में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की रात लगभग साढ़े सात बजे की है. जानकारी के मुताबिक बोलबा समसेरा निवासी 65 वर्षीय कोरनेलियुस कुल्लू व एडमोन एक्का मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार कादोपानी निवासी सुमित केरकेट्टा ताराबोगा टांगरटोली के समीप भिड़ंत हो गयी. घटना में कोरनेलियुस कुल्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एडमोन एक्का की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं सुमित केरकेट्टा को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. थाना प्रभारी मुरताज अंसारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है