मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए भी कानून में हैं कई अधिकार: प्रधान जिला जज

व्यवहार न्यायालय के सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:03 PM

सिमडेगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से व्यवहार न्यायालय के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गयी. कार्यशाला का उदघाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, राष्ट्रीय लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, चीफ एलएडीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रधान जिला जज श्री सिन्हा ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए कानून में कई अधिकार प्राप्त हैं. जानकारी के अभाव में इससे पीड़ित लोग अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पाते हैं. कहा कि समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी है कि ऐसे लोगों को समुचित उपचार और कानून में मिले अधिकार उन तक पहुंचाने का काम करें. क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए उनका अधिकार दिलायें, तब ही समिति के उद्देश्यों की पूर्ति हो सकेगी. उन्होंने ऑटिज्म, मानसिक और बहु दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय ट्रस्ट अधिनियम 1999 के बारे जानकारी दी. पीडीजे ने मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक द्वियांगता वाले व्यक्तियों के संदर्भ में कानूनी व नीतिगत रूपरेखा के बारे में बताया. राष्ट्रीय लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव ने दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के बारे जानकारी दी. अधिवक्ता संजय कुमार महतो ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के बारे में बताया गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों के अधिकार और जिन्हें विधिक सेवा संस्थाओं और प्रदाताओं द्वारा विधिक हस्तक्षेप की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी. चीफ एलएडीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों व बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों को विधिक सेवाओं के प्रावधान के संबंध में प्रशिक्षण दिया. उन्होंने मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं 2024, संरचना और इसकी विशेषताओं की जानकारी दी. इससे पूर्व आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने आयोजन के उद्देश्यों के बारे जानकारी दी. मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव प्रद्युम्न सिंह, डिप्टी एलएडीएस ब्रिखभान अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version