ईश्वर के करीब होते हैं समर्पण से सेवा करने वाले : विसेंट बरवा
तीन पुरोहितों के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूरा होने पर जुबली समारोह आयोजित
सिमडेगा. शहर के सामटोली महागिरजाघर परिसर में तीन पुरोहितों के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूरा होने पर जुबली समारोह का आयोजन किया गया. पुरोहितों में फादर इग्नासियुस टेटे विकर जनरल सह पल्ली पुरोहित, फादर बर्बट कुजूर और फादर एलेक्जेंडर कुल्लू शामिल हैं. सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. इस अवसर पर काफी संख्या में पुरोहित व धर्म बहनें व विश्वासी उपस्थित थे. बिशप विसेंट बरवा ने कहा कि पूर्ण समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने वाले ईश्वर के करीब होते है. ईश्वर को हृदय से प्यार करें. आप अपने पड़ोसी को भी अपने ही परिवार के समान प्यार करें. हमारे व्यवहार व जीवनशैली में प्रभु यीशु के गुण प्रदर्शित होने चाहिए. यीशु हमारे मुक्ति दाता है. जब तक दुनिया रहेगी, तब तक कलीसिया में पुरोहिताई बनी रहेगी. प्रभु यीशु हमारे रक्षक है. हमारे पुरोहितों को शुभ गुणों से ईश्वर ने भर दिया है. बिशप बरवा ने तीनों पुरोहितों को सिमडेगा धर्मप्रांत की ओर से शुभकामना देते हुए कहा कि सभी पुरोहितों को पुण्य व पवित्र कार्य करने के लिए ईश्वर उन्हें सुरक्षित रखें. कार्यक्रम में फादर इमानुएल बरला, फादर एफ्रेंम बा, फादर शैलेश, फादर पीयूष खलखो, फादर राजेश, फादर मरियानुस , फादर पीटर बरला, फादर सुनील सुरीन, फादर हेंडरी, फादर जोसेफ समद, फादर फबियन डुंगडुंग समेत मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम कोयर दल के नेतृत्व में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है