आक्रोश रैली में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता : जिलाध्यक्ष

भाजपा जिला समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:00 PM

भाजपा जिला समिति की बैठक

सिमडेगा.

भाजपा जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि 23 अगस्त को प्रस्तावित आक्रोश रैली सह मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सिमडेगा के भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिला संगठन प्रभारी सह सिमडेगा विधानसभा चुनाव प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि 23 अगस्त को सभी मंडलों से भाजपा कार्यकर्ता रांची जाकर आक्रोश प्रदर्शन में भाग लेंगे. साथ ही सिमडेगा विधानसभा के सभी मंडलों में 25 अगस्त से प्रवास कार्यक्रम किया जायेगा. कहा कि मंडलों में प्रवास कर बूथ से लेकर शक्ति केंद्र व मंडलों तक संगठन को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा. कहा कि 25 अगस्त को हर बूथ में प्रधानमंत्री के मन की बात सुननी है. साथ ही सरल एप में अपलोड करना है. जिला प्रभारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय चुनाव प्रभारी गणेश मिश्र ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार झूठे वायदों के साथ सत्ता में आयी है. गठबंधन सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं की है, जिससे झारखंड के युवा व जनता आक्रोश में है. 23 अगस्त को गठबंधन की सरकार जनता का आक्रोश देखेगी और जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ता प्रण लेंगे कि इस सरकार को दोबारा सत्ता में नहीं आने देना है. उन्होंने कहा कि मंईयां योजना चुनाव को देखते हुए लाया गया है. 8500 रुपये हर महीना खटाखट देने एवं बेरोजगारों को पांच हजार व सात हजार भत्ता देने का वादा कर आयी सरकार एक हजार देकर महिलाओं का अपमान कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में बनते छत्तीसगढ़ की तर्ज पर महिलाओं को मैया योजना से भी बढ़िया योजना बीजेपी लेकर आयेगी. बैठक को मन की बात के जिला संयोजक रामविलास बड़ाइक व कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी मुनेश्वर साहू ने भी संबोधित किया. संचालन महामंत्री दीपक पुरी व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान, तोरपा विधानसभा प्रभारी दुर्ग विजय सिंह देव, भाजयुमो अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, महेंद्र भगत, संजय ठाकुर, अनूप प्रसाद, प्रणव कुमार, मनोज साय, श्रीलाल साहू, तुलसी साहू, रवि गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा देवी, राजमणि प्रधान, हंसा देवी, रूनी देवी, राकेश रविकांत, शंभु भगत, हीरा राम, लिबनुस टेटे, मंगल सिंह भोगता, नीरज बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version