गांजा तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

एसडीपीओ ने कहा, लगातार जारी रहेगी छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:45 PM

सिमडेगा.

गांजा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शहरी क्षेत्र के अलावा अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की खबरें आ रही थी. इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार मादक पदार्थों की सूचना पर छापामारी अभियान चला रही है. इस कड़ी में सूचना पर स्थानीय बस स्टैंड में छापामारी कर पांच किलो गांजा के साथ एक महिला समेत दो लोगो को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इस प्रकार शहरी क्षेत्र के नीचे बातार में भी छापेमारी अभियान चला कर गांजा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दिनों मादक पदार्थ के मामले में 10 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस छापामारी दल बना कर लगातार मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि बस स्टैंड से ओड़िशा के झारसुगुड़ा निवासी फातिमा खातून, शहरी क्षेत्र के सलडेगा निवासी अमित केरकेट्टा व नीचे बाजार के राजेश प्रसाद को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने आमलोगों से आह्वान किया कि वे लोग भी मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version