19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गांजा तस्करों को 16-16 वर्ष कारावास की सजा

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह की अदालत ने सुनायी सजा

सिमडेगा.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह की अदालत ने गांजा तस्करी मामले में सुनवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को 16-16 वर्ष कारावास की सजा सुनायी. साथ ही एक लाख, 70 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना लगाया. अपर लोक अभियोजक निशि कच्छप ने बताया कि बीते 15 अप्रैल 2021 को ठेठईटांगर थाना मोड़ के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान ओड़िशा की तरफ से आ रही एक बोलेरो वाहन पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. पुलिस ने उक्त वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 117 किलो, 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने एनडीपीएस के तहत ठेठईटांगर थाना में मामला दर्ज करते हुए गांजा लेकर जा रहे तीन तस्कर शिवजी पासवान, ओमप्रकाश पांडेय और कामेश्वर चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी.

सदर अस्पताल से फरार हुआ इलाजरत कैदी

सिमडेगा.

सिमडेगा मंडलकारा का एक बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. इस दौरान वह सदर अस्पताल से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार सिमडेगा मंडलकारा में बंद प्रदीप प्रधान नामक बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सुरक्षा के साथ सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. बुधवार की सुबह वह शौचालय गया, जहां उसे बिना हथकड़ी लगाये पुलिस कर्मी लेकर गये. शौचालय के अंदर से वह पुलिस कर्मी से गमछा मांगा. पुलिस कर्मी गमछा लाने गया. इस दौरान वह मौका देख फरार हो गया. इसकी सूचना के बाद एसडीपीओ बैजू उरांव सदर अस्पताल पहुंच कर सीसीटीवी खंगालते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी. एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि संबंधित मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

कोलेबिरा.

कोलेबिरा थाना के कंजोगा गांव से जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध पत्थर लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया है. जिला खनन पदाधिकारी ने बुधवार सुबह कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कंजोगा ग्राम में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में उन्होंने कंजोगा पहाड़ के समीप पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को आता देखा. जब जिला खनन पदाधिकारी ने ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. तत्पश्चात खनन पदाधिकारी ने पत्थर समेत ट्रैक्टर को जब्त कर कोलेबिरा थाना लाया. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने कोलेबिरा थाना में दिलीप सिंह के अलावा दो अन्य के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें