22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग अलग घटनाओं में महिला समेत तीन की मौत

सड़क हादसे

सिमडेगा.

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना बांसजोर ओपी क्षेत्र के भुकुमुंडा के पास घटी, जहां सिहारजोर निवासी सुहाना समद नामक महिला सड़क पार कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने उसे धक्का मार दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा के पास घटी, जहां कादोपानी निवासी प्रवीण केरकेट्टा अपने दो साथी मिशिर टेटे व अमित टेटे के साथ बाइक से बोलबा की ओर जा रहा था. इस क्रम में समसेरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टक्कर हो गयी. इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रवीण केरकेट्टा की मौत हो गयी. सड़क हादसे की तीसरी घटना कोलेबिरा थाना के छगरीबंधा के पास घटी, जहां खिजरी निवासी सोनू बड़ाइक सिमडेगा की ओर आ रहा था. इस क्रम में छगरीबंधा के पास एक ट्रक ने उसे धक्का मार कर फरार हो गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस तीनों शव को अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया.

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष का निधन, शोक

जलडेगा.

प्रखंड के पतिअंबा निवासी सह भाजपा मंडल के भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष कालिया साहू का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर भाजपा परिवार ने शोक जताया है. भाजपाइयों ने कहा कि कालिया साहू का जनसंघ के समय से ही संगठन को सींचने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनके निधन पर भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. निधन पर कोलेबिरा विस के भाजपा प्रत्याशी सुजान मुंडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, जिला ओबीसी मोर्चा के सुभाष साहू, भोला साहू, रामेश्वर सिंह, जोगेश्वर बिंझिया,विनोद साहू, दिलेश्वर साहू, विवश कुमार नाथ, प्रेमचंद मांझी, कोलेबिरा अध्यक्ष अशोक इंदवार, नरेंद्र बड़ाइक आदि ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें