टुटीकेल पंचायत के आरसी प्रावि झपला के मैदान में घटी घटना
कोलेबिरा.
प्रखंड की टुटीकेल पंचायत के आरसी प्रावि झपला के मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने पहुंचे तीन खिलाड़ियों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले तेज बारिश होने लगी. सेमीफाइनल में चारों टीम के खिलाड़ी विद्यालय के मैदान परिसर में पहुंचे थे. इस दौरान बारिश होने लगी. टुटीकेल टीम के खिलाड़ी कटहल पेड़ के नीचे अपनी तैयारी कर रहे थे. इस दौरान बारिश के साथ ही कटहल के पेड़ पर वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आने से टुटीकेल टीम टुटिकेल रायबेड़ा निवासी एनोस बुड़, सेनन डांग व निर्मल होरो टकरमा निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में केलेमेंट बागे, जीलेश बागे, सलीम बागे, पैट्रिक बागे व पतरस डांग घायल हो गये. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के ने पंचायत की मुखिया सुशीला डांग को दी. घटना की सूचना मिलते कोलेबिरा पुलिस मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना से गांव में मातम पसरा है व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है