Loading election data...

Human Trafficking की शिकार होने से बचीं सिमडेगा की तीन नाबालिग बच्चियां, ओडिशा के तस्कर समेत चार गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Jharkhand News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : मानव तस्करी (Human Trafficking) के आरोप में एएचटीयू (Anti Human Trafficking Unit) पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक तीन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर महिला तस्करों द्वारा अवैध कार्य कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर ओडिशा के तस्कर समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 12:58 PM
an image

Jharkhand News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : मानव तस्करी (Human Trafficking) के आरोप में एएचटीयू (Anti Human Trafficking Unit) पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक तीन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर महिला तस्करों द्वारा अवैध कार्य कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर ओडिशा के तस्कर समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज को मानव तस्करी की गुप्त सूचना मिली. एसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएचटीयू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल गुप्त सूचना के आधार पर सिमडेगा थाना क्षेत्र के सेवई से तीन नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू कर बरामद कर लिया. घटना से संबंधित मामला भी एएचटीयू थाना में 17 अप्रैल को दर्ज कराया गया था. एएचटीयू थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल ने केरसई निवासी रविंद्र बड़ाईक, संजय बड़ाईक तथा कुरडेग निवासी एक महिला विंदिया देवी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद काफी दिनों से फरार चल रहे एक अन्य मानव तस्कर को ओडिशा सुंदरगढ़ से गिरफ्तार किया गया. ओडिशा सुंदरगढ़ से गिरफ्तार किए गए मानव तस्कर का नाम आदि सिंह उर्फ सुरेंद्र सिंह उर्फ सुदेश सिंह है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में वृद्धि के आसार, पढ़िए कब तक रहेगा आसमान साफ और कब झुलसायेगी गर्मी, ये है लेटेस्ट अपडेट

सिमडेगा के एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए रविंद्र बड़ाईक, संजय बड़ाईक और बिंदिया देवी के पास से सिल्वर रंग की सवारी गाड़ी और रांची से दिल्ली जाने के लिये रेलवे का पांच टिकट बरामद किया गया. ओडिशा से गिरफ्तार किए गए आदि सिंह तलसेरा थाना के सुंदरगढ़ का रहने वाला है.

Also Read: Jharkhand Crime News : पत्नी, दो बेटियों और टीचर की हत्या के आरोपी दीपक ने उगला मर्डर मिस्ट्री का राज, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version