सरकारी योजनाओं में बालू की आपूर्ति नहीं करेंगे ट्रैक्टर मालिक
कोलेबिरा में ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक
कोलेबिरा.
कोलेबिरा में ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक आलोक बागे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि प्रखंड में कूप निर्माण व अबुआ आवास योजना निर्माण का कार्य चल रहा है. बरसात को देखते हुए प्रखंड के अधिकारियों द्वारा ट्रैक्टर मालिक को इन सरकारी योजना में बालू आपूर्ति करने का मौखिक निर्देश दिया गया है. अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर ट्रैक्टर मालिकों द्वारा प्रखंड के छोटे-बड़े नदी नालों से बालू उठाव कर सरकारी योजनाओं में बालू की आपूर्ति की जा रही है, किंतु आये दिन प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते कोलेबिरा प्रखंड के सभी ट्रैक्टर मालिक आक्रोशित हैं. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि 13 जून को प्रखंड के लचरागढ़ कोंबेकेरा मोड़ से बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि वह लचरागढ़ पंचायत के पंचायत सचिव के निर्देश पर मनरेगा द्वारा खोदे जा रहे कूप में बालू आपूर्ति करने जा रहा था, किंतु प्रखंड के पदाधिकारी ने उसे पकड़ लिया. बैठक में उपस्थित सभी ट्रैक्टर मालिकों ने निर्णय लिया कि अब से किसी भी सरकारी कार्यों में बालू की आपूर्ति नहीं की जायेगी. अगर कोई ट्रैक्टर मालिक चोरी-छिपे सरकारी योजनाओं में बालू की आपूर्ति करता है, तो उसे पकड़ कर प्रशासन के हवाले किया जायेगा. बैठक में कासिफ हसन, अमजद अंसारी, अनुपम बैक, लक्ष्मण शर्मा, नकुल प्रसाद, सुनील कुमार, भोला कुमार, दुर्गेश नायक, राजेश साहू, अनिल बार, तिरू साहू, शकील साहू, राजू साहू, जीतन समद, कृष्ण सिंह, अजय सिंह, बलराम सिंह, शुगर होरो, अनिल मिंज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है