ट्रैक दोहरीकरण को लेकर ट्रेनें 26 तक स्थगित
कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव नहीं
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 10:20 PM
बानो.
रांची रेल मंडल के कनारोआ स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के दोहरी करण कार्य को लेकर ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर एवं 01849/01850 हटिया-राउरकेला स्पेसल पैसेंजर का परिचालन 26 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. वहीं 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस एवं 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस के समय में बदलाव नहीं किया गया है. रेल पथ निरीक्षक प्रेमानंद उपाध्याय ने बताया कि कनारोआ स्टेशन पर रेल दोहरी करण का कार्य प्रभावित न हो, पटरियों को आसानी से आपस में जोड़ा जा सके. इसलिए उक्त कदम उठाये गये हैं. यह कार्य रेल मंडल से ब्लॉक लेकर किया जाता है.