14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ गिरे

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही दिन-रात बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ गिर गये.

प्रतिनिधि सिमडेगा. जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही दिन-रात बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ गिर गये. कई इलाको में कच्चा मकान भी गिर गये. कई जगहों पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन भी बाधित हुआ. लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के दौरान व्यवसाय वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.किंतु वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से किसानों को बहुत फायदा हुआ. किसान बारिश के अभाव में धनरोपनी नहीं कर पा रहे थे. इस बारिश से किसान उत्साहित होकर अब खेतों धानरोपनी का काम शुरू कर चुके है. तीन दिनों में लगभग 100 एमएम से भी ज्यादा बारिश जिले में हुई है. पाकरटांड़ बाजार में विशालकाय आम का पेड़ गिर गया. इससे बाजार में बना कई शेड क्षतिग्रस्त हो गये. रात भर पाकरटांड़ मुख्य पथ जाम हो गया. इसी प्रकार रामरेखा पतरा टोली में रोड में विशालकाय पेड़ गिरने से पूरी तरह से आगमन ठप हो गया. पेड़ गिरने से गोविंद चंद्र दास का घर क्षतिग्रस्त हो गया. बानो प्रखंड के पबुडा गांव भारी बारिश से पेड़ घर पर गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. पबुडा गांव में विशंभर सिंह के घर के उपर आम का बड़ा पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. विशंभर सिंह ने मुआवजे की मांग की है. घटना की जानकारी पबुडा पंचायत के मुखिया को दिया गया है. बानो प्रखंड के जोरपोडा में भारी-बरिश से रूबेन भेंगरा के घर की दीवार गिर गयी. दो दिनों से लगातार बारिश होने से जोरपोडा निवासी रूबेन भेंगरा का घर गिर गया. घर गिरने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सभा अध्यक्ष राजेश बडाइक ने घटना स्थल का दौरा किया. रूबेन भेंगरा ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है. कोलेबिरा बारिश से कई पेड़ गिरे, एनएच 143 कई घंटे रहा जाम फोटो फाइल: 3 एसआइएम:8-वाहनों की लगी कतार कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर इस बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है. सभी खेतों में पानी भर आया है. जिसके चलते धान रोपनी में तेजी आ गयी है. बारिश के कारण गली मोहल्ले में जल जमाव हो गया है. कीचड़ भी भर आये हैं. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार वर्षा होने के चलते शुक्रवार रात्रि कोलेबिरा प्लस टू उच्च विद्यालय एवं डॉन बॉस्को विद्यालय के समीप पेड़ गिर गया. जिसके चलते एनएच 143 घंटों जाम रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर हटाया तब जाकर एनएच 143 में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी हुआ. सड़क में पेड़ गिरने के चलते जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वही प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार संध्या एक विशाल आम का पेड़ सड़क पर गिर गया जिसके चलते कोलेबिरा मनोहरपुर पथ कुछ देर के लिए जाम हो गया. सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और पेड़ को कटवाकर आवागमन चालू करवाया. फोटो- घर पर गिरा पेड़े, बाल बाल बचे परिवार के लोग फोटो फाइल: 3 एसआइएम:3-गिरा हुआ पेड़ ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से पंडरीपानी निवासी पारस नायक के घर पर विशाल इमली पेड़ गिर गया. इस घटना में परिवार के सभी लोग बाल बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात्रि पंडरीपानी निवासी पारा शिक्षक पारस नायक का पूरा परिवार सोया हुआ था.इसी क्रम में घर उपर विशाल इमली का पेड़ गिर गया. जिससे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गये. पेड़ गिरने से मुख्य पथ जाम हो गया. जिसे ग्रामीणों ने काट कर हटाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ अंचलाधिकारी कमलेश उरांव घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें