शिशु विद्या मंदिर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया
शोभायात्रा निकाली गयी
शोभायात्रा निकाली गयी
बानो.
वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कौशल्या देवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे. विद्यालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने माता सरस्वती, भारत माता, बिरसा मुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें विद्यालय के बच्चे भगवान बिरसा मुंडा, तेलंगा खड़िया, वीर बुद्धू भगत, तिलका मांझी, नीलांबर-पीतांबर, सिदो-कान्हू, जतरा टाना भगत, फूलो-झानो, रुनिया-झुनिया का रूप धारण किये थे. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जयकारे लगाते हुए एवं आदिवासी नृत्य करते आगे बढ़ रहे थे. शोभा यात्रा विद्यालय से शुरू होकर मुख्य सड़क से होते हुए प्रिंस चौक तक पहुंची. इसके बाद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शोभा यात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कक्षा दशम के भैया-बहनों द्वारा मर्दानी झूमर प्रस्तुत किया गया. बहनों ने आदिवासी जंगल के रखवाला रे गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. राजेंद्र बड़ाइक ने कहा कि वनवासी समाज का संरक्षण, संवर्धन करना हमारा परम कर्तव्य है. मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या ने भी महापुरुषों की जीवनी प्रेरणा लेने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने किया. कार्यक्रम में प्रमोद जी, अर्जुन महतो, गणेश सिंह, जगेश्वर सिंह, दशरथ कुमारी, लक्ष्मी देवी, दीक्षित कुमारी, प्रगति कुमारी, विमला देवी, बसंती बड़ाईक, यमुना कुमारी, सुनीति कुमारी, निशी कुल्लू, रश्मि प्रधान, अभिभावक आदि उपस्थित थे.बीस किलो महुआ जावा नष्ट किया गया
बानो.
प्रखंड के सोय ओडियाटोली में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. एएसआइ सत्यनारायण कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान दौरान 20 किलो महुआ जावा को जब्त करते हुए नष्ट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है