तुमडेगी पल्ली का सिमडेगा धर्मप्रांत में अलग पहचान : बिशप

तुमडेगी पल्ली का सिमडेगा धर्मप्रांत में अलग पहचान : बिशप

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:53 PM

सिमडेगा.

संत जोसेफ कैथोलिक चर्च तुमडेगी का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा व मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. मौके पर बिशप बिंसेंट बरवा ने कहा कि ईश्वर की महिमा से आज संत जोसेफ कैथोलिक चर्च तुमडेगी का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है. तुमडेगी पल्ली ने सिमडेगा धर्मप्रांत में एक अलग पहचान बनायी है. इस दौरान बिशप की अगुवाई में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. उनका सहयोग फादर फबियन डुंगडुंग, फादर पीटर मिंज, फादर अमित कुजूर, फादर रॉबिन लकड़ा, फादर बिराज चेलकचेला, फादर मनोज तिर्की, फादर जेम्स संदियाडु, फादर हेरमन एरगट, फादर कोर्नेलियुस तिर्की, फादर निकोदिम सोरेंग, फादर रंजीत डुंगडुंग, फादर शांतिएल समद, फादर अंसेलेम लुगून, फादर अगुस्टिन लकड़ा, फादर गिलबर्ट बरला, फादर सेबेस्टियन एक्का, फादर इग्नासियुस टोप्पो ने किया. मौके पर बिशप, विधायक व पुरोहितों ने 50 दीये जलाये. बिशप ने कहा कि मिशनरियों द्वारा दिये गये योगदानों के कारण आज कलीसिया इतनी दूर सफलतापूर्वक पहुंचा. उन्होंने यीशु के बताये मार्गों पर चल असहायों की सेवा करने को कहा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, प्रतिमा कुजूर, संजय तिर्की आदि उपस्थित थे.

तुमडेगी पल्ली एक परिवार की तरह : भूषण

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज तुमडेगी पल्ली अपना 50वां वर्ष मना रहा है. इसकी वजह पल्लीवासियों के आपसी सहयोग व एकजुटता है. यहां के पल्ली पुरोहित फादर पीटर मिंज बहुत कर्मठ व उर्जावान व्यक्तित्व से ओत-प्रोत हैं. कहा कि तुमडेगी पल्ली में जितने भी गांव हैं, सभी एक परिवार की तरह हैं. आने वाले समय में कलीसिया और अधिक मजबूत होगा. जोसिमा खाखा ने कहा कि ईश्वर की महिमा से आज पल्ली का 50वां वर्ष मनाया जा रहा है. यह ईश्वर की महान कृपा से ही संभव हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version