दो सड़क हादसे में दो की मौत और एक व्यक्ति की हुई हत्या

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा व ठेठइटांगर प्रखंड में घटी घटनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:55 PM
an image

सिमडेगा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है. कोलेबिरा थाना में जहां एक व्यक्ति की हत्या की गयी है, वहीं एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हो गया. जबकि ठेठईटांगर में सड़क हादसे में एक चालक की मौत हो गयी है. कोलेबिरा में सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा गांगूटोली मुख्य पथ स्थित पापरा घाट के समीप एक बाइक सवार ने सड़क के किनारे पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की घटनास्थल पर ही कुछ देर के बाद मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के आंबापानी पथ पर ट्रेलर पलटने से घायल चालक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोमवार को सिमडेगा से आंबापानी पथ होते हुए ओड़िशा की ओर जा रहे ट्रेलर आंबापानी घाटी पार होने के बाद मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक नीचे दब गया. घटना की जानकारी मिलते ठेठईटांगर थाना प्रभारी सच्चिदानंद गुप्ता व रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर कर ग्रामीणों के सहयोग से दबे चालक को बाहर निकाल कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चालक 55 वर्षीय विजय राय (वैशाली निवासी) की मौत हो गई. इधर, पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. कोलेबिरा प्रखंड के पटियाटोली गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. पटियाटोली निवासी स्व लाल सिंह का 45 वर्षीय पुत्र रामजी सिंह की हत्या सोमवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version