सिमडेगा.
शहरी क्षेत्र में कुआं में गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. पहली घटना शहरी क्षेत्र के शांति नगर में घटी, जहां शांति नगर निवासी एडमिन अंधेरे के कारण फिसल कर कुआं में गिर गया. परिजनों ने उसे कुआं से निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना शहरी क्षेत्र के सामटोली में घटी, जहां देवपाल सिंह देर रात किसी काम से कुआं की तरफ गया था और वहां फिसल कर गिर गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिमडेगा.
सदर थाना के बुधराटोली में एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बुधराटोली निवासी समीरा सुरीन नामक महिला ने आज सुबह अपने घर में गमछा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था.पिता ने बेटे को लाठी से मार कर किया घायल
सिमडेगा.
केरसई थाना के टैंसेर में पिता ने अपने ही बेटे को लाठी से मार कर घायल कर दिया. बताया गया कि रोहित लकड़ा अपने घर में सो रहा था. इस क्रम में उसका शराबी पिता देर रात घर पहुंचा और अपने बेटे पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे रोहित घायल हो गया. मंगलवार की सुबह रोहित के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है. रोहित की हालत गंभीर है. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है