29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकारी के अभाव में भविष्य निधि का लाभ नहीं उठा पाते हैं लोग : आयुक्त

जिला आउटरीच कार्यक्रम निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन

सिमडेगा.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय रांची की तरफ से सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला आउटरीच कार्यक्रम निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली कार्यालय से सेंट्रल आब्जर्वर सह भविष्य निधि आयुक्त बाला कृष्णा नाइक व क्षेत्रीय कार्यालय रांची से भविष्य निधि आयुक्त अजितेश कुमार मौजूद थे. नियोक्ताओं व कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को उनके सामने आनेवाली परेशानियों को खुल कर रखने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर शिकायतों का निवारण किया गया. श्री कुमार ने सामाजिक सुरक्षा के महत्व को समझाया. उन्होंने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 भविष्य निधि योजना 1952 तथा कर्मचारी जमा बीमा योजना 1976 की प्रमुख विशेषताओं से लोगों को अवगत कराया. कहा कि जानकारी के अभाव में लोग भविष्य निधि का लाभ नहीं उठा पाते हैं. निधि आपके निकट की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए सत्र को संक्षिप्त रखा गया. आयुक्त बताया कि ने किसी कर्मचारी के कार्य में रहते हुए मृत्यु होने की दिशा में नामित व्यक्ति को न्यूनतम 2.5 लाख रुपये बीमा के हकदार होंगे तथा अधिकतम सात लाख रुपये बीमा का लाभ मिलेगा. निधि आपके निकट कार्यक्रम से पहले उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त अजय कुमार सिंह से मिल कर सरकारी योजनाओं व परियोजनाओं में शामिल कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ प्रदान कराने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो, राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक समेत अन्य लोग मौजूद थे. आयुक्त अजितेश कुमार ने सभी पात्र कर्मचारियों को सदस्य के रूप में नामांकित करने की अपील की. कार्यक्रम में भविष्य निधि रांची कार्यालय से संतोष कुमार, मुकेश कुमार, जिला नोडल अधिकारी मुरारी प्रसाद भी उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें