सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में केंद्रीय मंत्री का सरकार पर निशाना, कहा- राज्य में प्रशासन तंत्र विफल

jharkhand news: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को सिमडेगा के बेसराजारा गांव पहुंचे. यहां मॉब लिंचिंग के शिकार हुए मृतक संजू प्रधान को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, मृतक की पत्नी ने CBI जांच की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 6:51 PM
an image

Jharkhand news: सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा सिमडेगा के कोलेबिरा स्थित बेसराजारा पहुंचे. यहां पहुंच कर केंद्रीय मंत्री ने घटनास्थल को देखा. फिर मृतक संजू प्रधान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद मृतक की मां समेत उसकी पत्नी सपना देवी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों से बात की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे सरकार की विफलता बताया.

केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की बात कही. वहीं, कहा कि राज्य में प्रशासन तंत्र पूरी तरह से विफल है. राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने प्रश्न चिह्न उठाया. यह घटना प्रशासन की उपस्थिति में हुआ है. यह राज्य सरकार के लिए अग्निपरीक्षा है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग भी इस घटना में शामिल है. पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर यह बताये कि इस घटना के पीछे कौन-कौन और कैसे-कैसे लोग हैं. कैसे यह घटना घटी. किसके इशारे पर घटी और किस प्रकार से घटी. उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया है. अभी वे पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को देख रहे हैं.

Also Read: उग्र ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली की हत्या कर शव को जलाया, सिमडेगा में जंगल से लकड़ी काटने को लेकर थे नाराज

इस मौके पर भोक्ता समाज विकास संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा घटना से CBI जांच कराने की मांग की. साथ ही भोक्ता समाज विकास संघ के पदाधिकारियों ने इस घटना कांड में कोलेबिरा विधायक की संलिप्तता की बात मंत्री से कही. इधर, मृतक की पत्नी संजू देवी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को आवेदन देकर इस घटना की CBI जांच की मांग की है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने मृतक की पत्नी सपना देवी से घटना के बारे में विस्तृत रूप प्राप्त किया. मृतक की पत्नी ने कहा कि उनके पति संजू प्रधान की पीट-पीटकर अधमरा कर जिंदा जला दिया और पुलिस देखते रह गयी. हमलोग पुलिस से उन्हें बचाने के लिए विनती करते रहें, लेकिन पुलिस ने कुछ सहयोग नहीं किया. ठेठईटांगर पुलिस भीड़ के साथ ही आई थी इसके बावजूद वह कुछ नहीं की. हम पुलिस पर कैसे विश्वास करें.

वहीं, बानो सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि घटना के वक्त पुलिस थी, लेकिन कम संख्या में होने के कारण उग्र भीड़ द्वारा ठेठईटांगर पुलिस के जवानों से अभद्र व्यवहार किया गया तथा उसके हथियार भी लूटने की कोशिश की गयी थी. इस संबंध में सरकारी काम में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया गया है.

Also Read: सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की बाबूलाल मरांडी ने की CBI जांच की मांग, बोले- SP व थाना प्रभारी हो बर्खास्त

इस मौके पर सिमडेगा के पूर्व विधायक सह राज्य के पूर्व मंत्री विमला प्रधान, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा एवं डॉ महेंद्र भगत, शांति मुन्नी देवी, कोलेबिरा सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, भोला साहू, दिनेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, दिलेश्वर सिंह भोक्ता समाज विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष घुनशी सिंह, रणधीर कुमार, गौरी प्रसाद सिंह, ललित कुमार, रूप धर सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.


रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Exit mobile version