विकास कार्यों के आंकड़ों को पोर्टल पर अपलोड करें: उपायुक्त

विकास कार्यों के आंकड़ों को पोर्टल पर अपलोड करें: उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:59 PM

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्कृष्ट लोक प्रशासन व विकास 2024 में प्रधानमंत्री अवार्ड को लेकर बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंडों के इंडीकेटर्स तथा नवाचार से संबंधित कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग के मिशन इंद्रधनुष तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, समाज कल्याण से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व सक्षम आंगनबाड़ी व पोषण 2.0, नगर की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजनाओं के अद्यतन आंकड़ों को पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया. जन शिकायत तथा उनके समाधान के आंकड़ों, सीपी ग्राम के आंकड़े, उपलब्धियों, क्षमता विकास, जनजागरूकता कैंप, विद्यालयों में शिक्षण के आंकड़े, कौशल विकास, कृषि, जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों के नवाचारी कार्यों को पोर्टल में दर्शाने का निर्देश दिया गया. इससे गवर्नेंस के मात्रात्मक एवं गुणात्मक आंकड़े पैरामीटर के अनुरूप हो सके. इस संबंध में संबंधित विभागों की डेटा इंट्री ऑपेटरों की बैठक कर आंकड़े अद्यतन कराने की बात उपायुक्त ने कही. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरू, निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कारजी, समाज कल्याण पदाधिकारी सुराजमुनि कुमारी, कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा अधीक्षक, कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायें : उपायुक्त

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चलाया जाना है. कार्यक्रम के लिए सिमडेगा, कोलेबिरा, जलडेगा व कुरडेग प्रखंड को चिह्नित किया गया है. साथ ही पाकरटांड़, केरसई, बांसजोर प्रखंड में भी दवाई खिलायी जायेगी. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि दवा खिलाने के लिए कुल 730 बूथ बनाये गये हैं. इसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्र समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र को निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 11 फरवरी से डोर-टू-डोर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

सिमडेगा. ताराबोगा टांगरटोली स्कूल के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बाइक में सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. समाचार लिखे जाने तक घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.

पांच लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

कुरडेग. थाना क्षेत्र के झिरका मुंडा गांव में बिजली विभाग के एसडीओ अरुण तिग्गा के नेतृत्व में अवैध रूप से बिजली जला रहे घरों में छापेमारी की गयी. इसमे पांच लोगों के नाम पर एफआइआर थाना में दर्ज किया गया. प्राथमिकी में मकसूद आलम, आफताब अंसारी, धनमन गोप, मो सलीम, तौसिफ आलम के नाम शामिल हैं. सभी के घरों बिजली कनेक्शन था, किंतु वे सभी लोग बिजली बाइपास करा कर हेवी मशीनों को घर में चला रहे थे. छापेमारी अभियान में लाइन मैन दीपक थोथाई, श्रवण प्रसाद, लोकनाथ, अखिलेश बाड़ा, सूर्यदेव सिंह, अर्जुन कुमार, आयुष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version