19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना नहीं मिलने पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, डीसी ने उपलब्ध कराया भोजन

भूखे- प्यासे प्रवासी मजदूरों ने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमडेगा स्थित रिसीविंग सेंटर में शुक्रवार (19 जून, 2020) को जम कर हंगामा किया. करीब 100 की संख्या में प्रवासी मजदूर गुरुवार (18 जून, 2020) की रात्रि सिमडेगा पहुंचे थे. प्रवासियों में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने प्रवासियों के बीच भोजन उपलब्ध कराया.

सिमडेगा : भूखे- प्यासे प्रवासी मजदूरों ने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमडेगा स्थित रिसीविंग सेंटर में शुक्रवार (19 जून, 2020) को जम कर हंगामा किया. करीब 100 की संख्या में प्रवासी मजदूर गुरुवार (18 जून, 2020) की रात्रि सिमडेगा पहुंचे थे. प्रवासियों में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने प्रवासियों के बीच भोजन उपलब्ध कराया.

सिमडेगा पहुंचे 100 प्रवासी मजदूरों को रिसीविंग सेंटर में रखा गया था. लेकिन, रात से ही उन्हें खाना नहीं मिल रहा था. रात भर भूखे रहने के बाद जब सुबह में भी खाने को कुछ नहीं मिला, तो मजदूरों का सब्र का बांध टूट गया. मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. भूख- प्यास के कारण बच्चे और महिलाओं की स्थिति दयनीय हो रही थी.

Also Read: Rajya Sabha Election Result 2020 : शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते, भाजपा उम्मीदवार को मिले सबसे ज्यादा 31 वोट

सूचना मिलने पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, एसपी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी रिसिविंग सेंटर पहुंचे. प्रवासी मजदूरों से बातचीत की और जल्द ही चूड़ा, गूड़, केला आदि का व्यवस्था कराया. उपायुक्त ने खुद से बच्चों के बीच बिस्कुट भी बांटे.

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रवासियों के लिए तीनों पहर भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही उनके ठहराव के लिए समुचित कमरों का भी प्रबंध हो. उपायुक्त ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों से प्रवासियों के आगमन की संख्या एवं सेंटर में क्रियान्वित कार्यों की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली.

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन, श्रम अधीक्षक पुनित मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाईक, थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें