28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता से करें इंटरनेट का उपयोग : उपायुक्त

समाहरणालय सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर हुई कार्यशाला

सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस को लेकर कार्यशाला हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कारजी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी गौरव कुमार, ई-जिला प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी गौरव कुमार ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कहा कि इंटरनेट ने हमारी भौतिक जीवन की अपेक्षा डिजिटल जीवन को आसान बना दिया है, किंतु हमें सावधान और सतर्क रह कर इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए. शॉर्टकट से पैसे कमाने और विभिन्न तरह की लालच में पड़ कर लोग मिनटों में साइबर क्राइम के चंगुल में फंस जाते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी नये-नये तरीके अपना कर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, अधिक रिटर्न का लालच देकर निवेश करना, विभिन्न तरह के ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म आदि शामिल हैं. जिला ई प्रबंधक ने साइबर हाईजीन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षित तरीके से पैसे का ट्रांजेक्शन करें. सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चार्जिंग, सार्वजनिक वाइफाइ का इस्तेमाल करने से बचें. बिना जाने समझें अनजान लोगों के साथ रकम की लेन-देन नहीं करें. अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप कॉल व व्हाट्सएप वीडियो कॉल तथा इंटरनेशनल कॉल को रिसीव करने से बचें. स्वयं जागरूक बने और अपने परिवार को भी जागरूक करें. कार्यशाला में साइबर थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार ने कहा कि कभी भी डिजिटल अरेस्ट की बात सुनकर भयभीत नहीं होना है. पैसा इन्वेस्ट कर अधिक रिटर्न देने वालों की जाल में नहीं फंसना है.उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लोगों की अज्ञानता का फायदा उठा कर साइबर फ्रॉड करते हैं. साइबर फ्रॉड होने से 1930 नंबर पर कॉल करके तथा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शीघ्र शिकायत दर्ज करायें और ट्रांजेक्शन ब्लॉक करायें. जिला सीएससी प्रबंधक विजय सिन्हा ने अनजान लोगों के साथ ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक की अन्य जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी. एसपी ने कहा कि जिले में साइबर क्राइम पर जिला पुलिस सतर्क है, किंतु सामाजिक दृष्टिकोण से प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को इंटरनेट प्रयोग से बचा कर रखने की जरूरत है. बच्चों में शारीरिक दक्षता की जगह डिजिटल दक्षता अधिक विकसित होने पर सुविधा के जगह दुविधा उत्पन्न अधिक हो जाती है. जिले में विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है, जिससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस बदलते दुनिया में सुरक्षित इंटरनेट का सतर्कता से प्रयोग करें. उन्होंने जिला प्रशासन के सभी सूचना तकनीकी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जिले के सभी कार्यालय में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें. मौके पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त संदीप दोराईबुरु ने किया.

प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें. : बिशप बरवा

जलडेगा. संत वियन्नी चर्च जलडेगा में एकदिवसीय शांति की महारानी वार्षिक तीर्थ समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा व विभिन्न पल्ली के पुरोहित मौजूद थे. बिशप विंसेंट बरवा समेत अन्य पल्ली पुरोहितों द्वारा मिस्सा पूजा, दया याचना, बाइबिल जुलूस, चढ़ावा, स्तुति आदि संपन्न कराया गया. साथ ही परम प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें. इससे ईश्वर की महिमा हम पर बनी रहे. उन्होंने कहा कि प्रभु दयालु व क्षमा करने वाले हैं. उन्होंने हमारे लिए अपने को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ही हमारे मुक्तिदाता हैं. वह हमें सुख शांति प्रदान करते हैं. इस दौरान विकर जेनरल फादर इगनेश, फादर जेवियर तोपनो डीन जलडेगा भिखारिएट, फादर पीटर बरला संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़, फादर फ्रांसिस जेवियर सोरेंग पल्ली पुरोहित गांगुटोली सहित कई अन्य पुरोहितों द्वारा प्रभु यीशु का संदेश दिया गया एवं संपूर्ण जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया गया. मौके पर फादर अजित विनय सोरेंग, फादर राजन, इग्नेश टोप्पो, फादर एरगेट बिलुंग, फादर सेवस्तियन, फादर पतरस, फादर हेनरी, फादर अनुप, फादर पीटर, फादर नुवास बिलुंग, फादर मरियानुस गुलाब, कुलदीप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें