मतदाता सूची का सत्यापन करें: डीसी

लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:25 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ को मिला प्रशिक्षण सिमडेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर महिला कॉलेज सलडेगा में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उपायुक्त अजय कुमार सिंह शामिल हुए. बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों को दिव्यांग व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुगम चुनाव कराने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यों का अवलोकन किया. उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को मतदाता सूची की सत्यता सुनिश्चित करने समेत चुनाव में बीएलओ की भूमिका से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में सभी बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बीएलओ को दिव्यांग व 80 प्लस मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी. बीएलओ को परमानेंट शिफ्टेड मतदाताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. जो मतदाता अधिक उम्र व दिव्यांगता के कारण सक्षम नहीं हैं, उन्हें बैलेट पेपर के माध्यम से होम वोटिंग करायी जायेगी. सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को छूटे हुए सभी नवयुवक व युवतियां के फार्म- 6 भरवाते हुए 15 अप्रैल तक उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, डीआरडीए डायरेक्टर रवि किशोर राम, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version