9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह मेरी नहीं, जनता के विश्वास की जीत है: विक्सल

यह मेरी नहीं, जनता के विश्वास की जीत है: विक्सल

सिमडेगा.

विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ठेठईटांगर प्रखंड के टुकूपानी, कोनमेंजरा, रेंगारी व बोलबा प्रखंड के तालमंगा, आवगा, पीढ़ीयापोछ, समसेरा में आभार यात्रा निकाली. मौके पर उन्होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा विस क्षेत्र में बीते पांच वर्षों में विकास की गंगा बही है. विधानसभा में विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. जनता ने हमारी सेवा भावना को देखते हुए दोबारा विधायक बना कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व तथा सेवा करने का मौका दिया है. इस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. जनता ने जिले को भाजपा व झापा मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया है. इसके लिए कांग्रेस समिति सदैव ऋणी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह जीत कोलेबिरा विस के विकास की जीत है. इस जीत का पूरा श्रेय क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं को जाता है. यह जीत मेरी नहीं, क्षेत्र की जनता के विश्वास की जीत है. कहा कि जनता के भरोसे को मजबूत करना और क्षेत्र के हर कोने में विकास, प्रगति और समृद्धि लाना मेरा प्रमुख उद्देश्य रहेगा. विधायक ने कहा कि ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी के भेदभाव से ऊपर उठ कर जनता की सेवा करेंगे. कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो काम अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, प्रमुख बिपीन पंकज मिंज, जमीर अहमद, संजय कुजूर, मोहम्मद कारू, रेने टेटे, जमीर हसन, ज्वलंत बेक, एंथोनी, पतरस डुंगडुंग, मोहम्मद वाहिद, लोरेंग डुंगडुंग, शफीक अंसारी, फुलजेंसिया बिलुंग, ज्योति लकड़ा, अतुल बारला, बेनेदिक लकड़ा, पीटर लकड़ा, रोशन बारला, ममता केरकेट्टा, मुकुल डुंगडुंग, शाहबाज, सिंहासन डुंगडुंग, सजदा आदि उपस्थित थे.

अब क्षेत्र में होगी विकास की राजनीति : भूषण

कुरडेग.

विधायक भूषण बाड़ा की जीत पर शनिवार को कुरडेग प्रखंड में आभार यात्रा निकाली गयी. आभार यात्रा के दौरान कुरडेग के परकाला, बस स्टैंड, झिरकामुंडा समेत आसपास के गांवों में जाकर विधायक ने मतदाताओं व लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. आभार यात्रा के दौरान आतिशबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाये. समर्थक व कार्यकर्ता डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आये. आभार यात्रा के दौरान जामा मस्जिद के पास अंजुमन के सदर व सदस्यों ने विधायक को माला पहना कर स्वागत किया. जामा मस्जिद के पास विधायक ने इमाम हसनैन से गले मिल कर आर्शीवाद प्राप्त किया. आभार यात्रा माइकल किंडो स्टेडियम पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. विधायक ने कहा कि सिमडेगा की जनता महान है. अब क्षेत्र में सिर्फ विकास की राजनीति होगी. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जीता कर सिमडेगा में पंख लगाने काम किया है. कृषि, खेल, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं बहाल की जायेगी. विधायक ने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया कि इंडिया गठबंधन को सिमडेगा से अब कोई हिला नहीं सकता है. कहा कि आने वाले वर्षों में इंडिया गठबंधन सरकार में जिले का हर जनता सशक्त और मजबूत बनेगा. कहा कि यह आदिवासियों की आकांक्षाओं की जीत है. आभार यात्रा को जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने भी संबोधित किया. मौके पर जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, रंधीर रंजन, प्रदीप केसरी, मो एजाज, मनोज जयसवाल, जामा मस्जिद के सदर मो शब्बानी, दीपक जायसवाल, सुनील कुजूर, मुखिया उर्मिला कुजूर, पंसस नीलिमा खाखा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें