सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने कुरडेग प्रखंड की गड़ियाजोर पंचायत के सावा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवाटोली से सावा, टोंगरीटोली होते छत्तीसगढ़ सीमा तक बनने वाले कालीकरण पथ का शिलान्यास किया. उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर योजना का शिलान्यास किया. मौके पर पादरी श्रद्धानंद कुजूर ने मिस्सा पूजा करायी. विधायक ने कहा सड़क के बिना गांव का विकास अधूरा है. सड़कें गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तुलसी प्रागत खलखो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष तेलेस्फोर टोप्पो, दीपक जायसवाल, गुड्डू खान, शीतल तिर्की, शीतल एक्का, राहुल रोहित तिग्गा, मुंश खेस, देवनीस खलखो, 20सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेस, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन एक्का, प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार सिंह, ओबीसी से अरुण जयसवाल, मुखिया प्रतिभा कुजूर, पूर्व मुखिया सुमीरा लकड़ा, बीडीसी नीलिमा खाखा, महिला प्रखंड अध्यक्ष सबिता लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष सुनील कुजूर, उत्तम कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष संदीप लकड़ा, सुरेश दास, संजय तिर्की, दुर्गेश पासी, कुरडेग थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.
अनिल कंडूलना बने अध्यक्ष
सिमडेगा. झामुमो प्रदेश महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जिला समिति के पदधारियों की घोषणा की है. इसमें झामुमो जिला समिति के अनिल कंडूलना अध्यक्ष व शफीक खान जिला सचिव बनाये गये हैं. मो सरफराज व रितेश बड़ाइक को उपाध्यक्ष, राजेश टोप्पो को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

