बानो. बानो प्रखंड की कोनसोदे पंचायत के टिकुनटोली के ग्रामीणों ने सड़क नहीं, तो वोट नहीं का निर्णय लिया था. इस खबर को प्रभात खबर ने चार मई के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी. खबर छपने के बाद प्रखंड प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए रविवार को बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी व थाना प्रभारी विकास कुमार, पंचायत की मुखिया सीता कुमारी टिकुनटोली गांव पहुंच ग्रामीणों से बातचीत की. मौके पर पदाधिकारी ने गांव की समस्याओं अवगत हुए. बीडीओ ने लोगों से कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है. इससे वंचित न रहें. अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. इस बार 80 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य है. ग्रामीण अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि सड़क व पुल वाली समस्या का समाधान चुनाव के बाद अवश्य किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण आवेदन जमा करें. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सकारात्मक बातचीत की गयी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करने के लिए राजी हुए. मौके पर सुशीला बागे, मानुएल सुरीन, जोविकिम समद, विद्या सुरीन, आलोमी सुरीन, अल्मा सुरीन, ललिता सुरीन, सुमाता सुरीन प्रतिमा सुरीन, एग्नेस समद, अनुरंजन सुरीन, सिसलिया समद एंथोनी सुरीन, विनिता सुरीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है