सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण : राज्यपाल

कोलेबिरा पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:48 PM

कोलेबिरा पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

कोलेबिरा.

कोलेबिरा पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल थे. कोलेबिरा पहुंचने पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह व आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद पंचायत भवन परिसर में सिमडेगा पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर राजपाल ने प्रखंड के ग्रामीणों से जनसंवाद कर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान अघरमा निवासी वकील खान ने राज्यपाल से कहा कि उनके गांव में पांच वर्ष पूर्व से आइटीआइ भवन बन कर तैयार है, किंतु आज तक चालू नहीं हुआ. भवन अब जर्जर होने लगा है. इस पर राज्यपाल ने उपायुक्त से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लचरागढ़ निवासी विष्णु साहू ने महामहिम से अच्छा चिकित्सालय, चिकित्सकों की कमी व सिमडेगा जिले में ओबीसी आरक्षण के संबंध में बातें रखीं. किसान विजय खड़िया ने कृषि से संबंधित समस्याएं रखीं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रखंड में सिंचाई का साधन उपलब्ध नहीं है, जिससे प्रखंड के किसान बारिश के पानी पर निर्भर रहते हैं. श्री खड़िया ने राज्यपाल से रवि फसल करने के लिए जगह-जगह डीप बोरिंग कराने का आग्रह किया. कोलेबिरा पंचायत के उपमुखिया संजीत कुमार ने बरवाडीह संत जेवियर विद्यालय परिसर में हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ की तरफ मैदान बनवाने की मांग रखी. ग्रामीणों की समस्या सुन कर राज्यपाल ने उपायुक्त को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से उजाला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास, जल नल योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. राज्यपाल ने लखपति दीदी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल द्वारा परिसंपत्ति का वितरण किया गया. लाभुकों के बीच समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, वन पट्टा, मनरेगा जॉब कार्ड, छात्रों के बीच साइकिल, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, पशुधन योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच मुर्गी का चूजा, अबुआ आवास योजना के लाभों के बीच स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया. इससे पूर्व उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने राज्यपाल को सिमडेगा जिले की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सिमडेगा जिला कृषि आधारित जिला है. सिमडेगा जिला हॉकी के क्षेत्र में पूरे राज्य ही नहीं पूरे देश में एक अलग पहचान रखती है. सिमडेगा जिले से 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी हुए हैं. जिले में मात्र एक एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम है. वर्तमान समय में और एक का निर्माण हो रहा है. मौके पर सिमडेगा जिले के सभी पदाधिकारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version