सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण : विधायक

कोलेबिरा के ऐडेगा रामजड़ी में मुस्कान विकास संस्था जलछाजन के तत्वावधान में किसानों के बीच बीज एवं बत्तख का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:32 PM

फोटो फाइल: 10 एसआइएम:4-बत्तख वितरण करते विधायक व अन्य सिमडेगा. कोलेबिरा के ऐडेगा रामजड़ी में मुस्कान विकास संस्था जलछाजन के तत्वावधान में किसानों के बीच बीज एवं बत्तख का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराइबुरू उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जलछाजन के माध्यम से आम जनता को स्वाबलंबी बनाने की योजना है. किसान मछली पालन , मुर्गी पालन, बत्तख पालन आदि कर स्वावलंबी बन सकते हैं. विधायक ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार ने कई लाभकारी योजनाएं लायी है जिसका लाभ ग्रामीणों को उठाना चाहिए. मुख्यमंत्री मंईंयां योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना,वन पट्टा, सर्व जन पेंशन योजना,केसीसी लोन माफी योजना, बिजली माफ़ी योजना,बाल संरक्षण योजना आदि योजनाओं का लाभ उठायें. सरकार में कहीं जातीय बाध्यता नहीं है. सभी समाज मजबूत हों यह सरकार की सोच है. किंतु कुछ ऐसी भी पार्टियां है जो लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही हैं. उनके झांसे में नहीं आना है. हमारी सरकार जुमले बाजी या लोगों को ठगने का कार्य नहीं करती है. कार्यक्रम में मुस्कान विकास संस्था के पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, अल्पसंख्यक जिला महासचिव जमीर हसन, सुरेश द्विवेदी, अंतोनी बाघवार,विजय बिलुंग, विधानसभा युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, क्लेमेंट टेटे, जिला उपाध्यक्ष सुनील खड़िया,मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version