ग्रामीणों ने एकजुट होकर पत्थर खनन बंद कराया
ग्रामीणों ने एकजुट होकर पत्थर खनन बंद कराया
कोलेबिरा.
पत्थर का अवैध खनन का आरोप लगाते हुए ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. शुक्रवार को ग्रामीणों ने अवैध रूप से किये जा रहे पत्थर खनन को बंद करा दिया. कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टांगरटोली क्षेत्र में पत्थर का अवैध खनन जोरों से जारी है. प्रतिदिन भारी मात्रा में ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध खनन कर लोगों द्वारा इधर-उधर पत्थर को भेजा जा रहा है. इसके चलते प्रतिदिन सरकार को हजारों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है. जानकारी के अनुसार खनन विभाग द्वारा टांगरटोली खनन क्षेत्र में विजय खड़िया, फिरोज अली व मंजूर अली को खनन पट्टा दिया गया है. खनन क्षेत्र कुल मिला कर लगभग साढ़े पांच एकड़ एरिया को खनन करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है. किंतु सरकार से निर्धारित क्षेत्र से अधिक क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन की जा रही है. किंतु विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कंजोगा घासीटोली क्षेत्र में भारी मात्रा अवैध खनन किया जा रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को की गयी थी. किंतु विभाग द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अवैध खनन कर भारी मात्रा में स्टॉक भी किया गया है. अवैध खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लोग अपने घर व खेत की मेढ़ बनाने के लिए इधर-उधर से पत्थर तुड़वाते हैं, तो खनन विभाग अधिकारियों द्वारा पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाती है और किये जा रहे अवैध खनन को प्रशासन द्वारा नहीं रोका जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जो विभाग का पॉकेट गर्म करता है, उस पर कार्रवाई नहीं होती है. ग्रामीण महिलाओं ने शुक्रवार को घूम-घूम कर खनन क्षेत्र में खनन कार्य को बंद कराया गया. महिलाओं द्वारा लीजधारी व अवैध खनन करने वाले दोनों क्षेत्र में कार्य बंद कराया गया. महिलाओं का कहना है कि हमलोग लीजधारी का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम वैसे लीजधारी का विरोध कर रहे हैं, जो निर्धारित क्षेत्र से अधिक अवैध खनन कर रहे हैं. अगर कोई लीजधारक एक एकड़ खनन पट्टा लिया है, तो वह चार एकड़ में अवैध खनन कर रहा है. किंतु विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि खनन विभाग के पदाधिकारी आकर लीजधारी के खनन क्षेत्र का सीमांकन करें तब तक खनन कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर खनन लीज पटटा बनाने से रोक लगाने के लिए उपयुक्त को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया था. किंतु इस संबंध में आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई उपायुक्त द्वारा नहीं की गयी. मौके पर निशा देवी, मंजुला देवी, लीलामणि देवी, मुन्नी देवी, सुखमणि देवी, मलावती देवी, बुटान देवी, संधि देवी, बेलमती देवी, बुद्धि देवी, अरविंद सिंह, महेश्वर सिंह, अरुण सिंह, दिलीप सिंह, मनोज लोहरा, अनुज लोहरा, भुनेश्वर सिंह, कृष्णा लोहरा आदि उपस्थित थे. इधर, लीजधारी फिरोज अली ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित खनन क्षेत्र में पत्थर खनन कार्य कर रहे हैं. किसी प्रकार की अवैध खनन उनके द्वारा नहीं की जा रही है. किंतु शुक्रवार को ग्रामीणों ने आकर उनका खनन कार्य को बंद करा दिया.सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
ठेठईटांगर. थाना क्षेत्र के एनएच- 143 मुख्य पथ पर अर्जनटोली के निकट बाइक पर सवार तीन युवकों की टक्कर कार से हो गयी. घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना लगभग 4.30 बजे हुई. अर्जुनटोली निवासी तीनों युवक अंकित केरकेट्टा, किशोर केरकेट्टा और विनय केरकेट्टा अपनी बाइक से ठेठईटांगर से लौट रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा सिमडेगा से आ रही एक कार से टक्कर हो गयी. घटना में तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े. घटना में विनय केरकेट्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुरताज अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. इधर दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजन सड़क पर उतर गये, जिससे सड़क जाम हो गया. किंतु थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी ने समझा कर रोड जाम तत्काल हटवाया.नगर भवन में आज लगेगा मेगा सशक्तीकरण शिविर
सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नगर भवन में मेगा सशक्तीकरण शिविर लगाया जायेगा. मौके पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय की माननीय न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी उपस्थित रहेंगी. साथ ही प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनी केरकेट्टा समेत जिले के न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.45 बजे किया जायेगा. इधर, शुक्रवार की शाम प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा, डीसी अजय कुमार सिंह, एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम मनीष कुमार, सचिव मरियम हेमरोम, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. उक्त अधिकारियों ने मंच में अतिथियों के बैठने, कार्यक्रम में लोगों के लिए बैठने, साउंड सिस्टम, स्टॉल के लिए लगाये गये टेंट आदि व्यवस्था के बारे जानकारी लेते हुए कर्मियों व व्यवस्था में लगे लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 8.50 बजे होगा झंडोत्तोलन
सिमडेगा. गणतंत्र दिवस पर परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर परेड का फुल ड्रेस अभ्यास किया गया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया तथा परेड का निरीक्षण किया. फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, झंडोत्तोलन, सलामी, मार्च पास्ट आदि का अभ्यास किया गया. उपायुक्त ने फाइनल रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिये. उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा समेत सभी तैयारियों को पूरा कराने के लिए जिला नजारत उप समाहर्ता पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. फाइनल रिहर्सल के दौरान सेंट मेरिज हाई स्कूल व उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल, सामटोली के छात्र व छात्राओं द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गयी. राष्ट्रगान उर्सुलाइन कॉन्वेंट विद्यालय, सामटोली की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. परेड में महिला पुलिस बल, पुरुष पुलिस बल, सहायक पुलिस बल महिला, सहायक पुलिस बल पुरुष, एनसीसी कैडेट्स समेत कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं समेत 10 दलों ने भाग लिया. इधर, गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त द्वारा अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 8.50 बजे किया जायेगा. इसके अलावा उपायुक्त आवास में 8.15 बजे, समाहरणालय में 10.20 बजे, पुलिस केंद्र में 10.30 बजे, जिला परिषद में 11.20 बजे, नगर परिषद में 11.25 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11.30 बजे, समादेष्टा कार्यालय में 11.40 बजे व सिमडेगा क्लब, गांधी मैदान 11:50 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है