11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता रैली निकाल किया जागरूक

एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

सिमडेगा

. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा के एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय से निकल कर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम होते हुए बाजारटांड़, गुलजार गली, मेन रोड, महावीर चौक, बस स्टैंड, झूलन सिंह चौक व कचहरी रोड होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. कैडेट्स व विद्यार्थियों ने लोगों को मतदाता निर्देशिका देते हुए 13 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने का आग्रह किया. मौके पर विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने कहा कि मतदान करना हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है. इसलिए सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए, ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और झारखंड में एक सशक्त सरकार बने. एनएसएस प्रभारी सोनी सुचिता मिंज ने कहा कि बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है. हम उम्मीद करते हैं कि बच्चों की अपील को आम जनता समझेगी और 13 नवंबर को अपने घरों से निकल कर वोट करेगी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजय मेहता, अमन राज आदि मौजूद थे.

विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सिमडेगा.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा पुलिस के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर से की गयी. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अभियान चला कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया, ताकि मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो सके. मतदाताओं से निवेदन किया गया कि 13 नवंबर को अपने सारे कार्य छोड़ कर राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान करें. मौके पर पर सिमडेगा थाना प्रभारी दिनेश कुमार प्रजापति, थाना के अनिल कुमार हांसदा, चंद्र मोहन होरो, विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक और विद्यालय के आचार्य आचार्य समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

झापा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

जलडेगा.

झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांगुटोली, कोनमेरला, टिनगिना, सिलिंगा, मामाभगिना, सेमरिया, लमडेगा समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड पार्टी के प्रत्याशी विभव संदेश एक्का के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर सुजीत कुमार नाथ, मोतीलाल साहू, मो नजीम, मो अताउल रहमान, मनरखन बड़ाइक, टिंकू सामंत, संजू साहू, सुधा बड़ाइक आदि मौजूद थे.

झापा प्रत्याशी ने लोगों से मांगे वोट

बानो.

झारखंड पार्टी के प्रत्याशी विभव संदेश एक्का ने लचरागढ़, सीजांग, बरसलोया आदि गांवों में डोर-टू- डोर जनसंपर्क अभियान चला लोगों से जनसमर्थन मांगा और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान विनय अग्रवाल, कुलेश सिंह, दीपू पंडा, चीकू साहू, राजू कसेरा, सुनील भुइंया, नीतीश गोयल, टोनी अग्रवाल चीकू आदि उपस्थित थे.

झापा कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

सिमडेगा

. झारखंड पार्टी ने सोमवार को शहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में शामिल कार्यकर्ता प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, नीचे बाजार, भट्टी टोली होते पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों को पंपलेट सौंपते हुए झारखंड पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें