बंदियों के बीच बांटे गये गर्म कपड़े
प्राधिकार के सचिव व न्यायिक दंडाधिकारी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण
सिमडेगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा ने शुक्रवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी ली और जेल प्रबंधन को जेल मैन्युअल के मुताबिक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उक्त अधिकारियों ने महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को सभी मूलभूत सुविधा सही तरीके से देने की बात कही. सचिव व दंडाधिकारी ने जेल प्रबंधन को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम को देखते हुए बंदियों को सही सुविधा उपलब्ध करायें. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने पाया कि कई बंदी ऐसे हैं, जिनसे परिजन मिलने नहीं आते हैं. वैसे बंदियों को खास ध्यान देने की बात कही. बंदियों का नियमित रूप से चिकित्सीय परीक्षण कराने और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर चिह्नित 32 बंदियों के बीच समाजसेवी भरत प्रसाद द्वारा उपलब्ध कराये गये गर्म वस्त्र सचिव मरियम हेमरोम और न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष बाड़ा ने वितरण किया. मौके पर असिस्टेंट एलएडीसी सुकोमल, जेलर यूसुफ आजाद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है