कोलेबिरा. थाना क्षेत्र में कई मामले में फरार चल रहे अभियुक्त भोला मियां उर्फ शेख युसूफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. सोमवार को पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही थी. इस दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया. उसके फरार होते ही थाना में हड़कंप मच गया. पुलिस उसे फिर से तलाश करने लगी. इसी दौरान सूचना मिली कि भोला मियां उर्फ शेख युसूफ पहारटोली की अोर भाग रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के पदाधिकारी एवं जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. कोलेबिरा पुलिस ने बताया कि भोला मियां कई मामलों में वारंटी है. वह मूल रूप से कोलेबिरा थाना क्षेत्र के अघरमा पंचायत स्थित सोखाटोली गांव का रहने वाला है.
पूछताछ के दौरान वारंटी फरार
पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement