चापानल खराब, लोगों को हो रही परेशानी

पेयजल के लिए भटक रहे हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:59 PM

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोमेंजरा कुम्हारटोली में एक माह से चापानल खराब है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. चापानल की मरम्मत लिए ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रखंड प्रशासन तक गुहार लगायी, किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. इस गर्मी लोगों का हाल बेहाल है. गांव की पूर्णिमा देवी का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन को इस गर्मी को देखते हुए चापानल को तत्काल बनाने लिए कदम उठाना चाहिए, किंतु प्रशासन उदासीन बना हुआ है. मौके पर कविता देवी, सोनामती देवी, बिमला देवी, लकसमनी देवी, काती टेटे, कमला देवी, लीलावती देवी, शांती देवी, वीरेंद्र महतो, अह्लाद महतो, समरू महतो, सुरेंद्र महतो, सुनील सिंह, निर्मल टेटे, प्रफुल्ल टेटे, पीटर टेटे, दिनेश महतो, रवींद्र महतो, मनीष टेटे, प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version