मांगें पूरी नहीं होने तक करते रहेंगे कचरा डंपिंग का विरोध : ग्रामीण

प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:20 PM

ठेठईटांगर.

पंडरीपानी टापूडेगा में नगर परिषद द्वारा बनाये गये कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पंडरीपानी टापूडेगा के ग्रामीणों ने कचरा डंपिंग यार्ड के बनने से हो रही समस्याओं को बताते हुए कहा कि इस जगह पर कचरा डंपिंग यार्ड में खुले में कचरा फेंकने से ग्रामीणों को दुर्गंध, मच्छर के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग काफी गरीब हैं. सही तरीके से इलाज नहीं करा पाते है. ग्रामीणों के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सुबोध महतो ने पदाधिकारियों से कहा कि कचरा डंपिंग यार्ड परिसर की चहारदीवारी 20 फीट ऊंची की जाये. जिला क्षेत्र से कचरा लाने का रूट चार्ट बना कर ग्रामीणों को बताया जाये. बैठक में कचरा फेंकने की जगहों को पक्का किया गया. कचरा को तुरंत गड्ढे में डाल कर ढकने की व्यवस्था करने की भी बात कही गयी. टापूडेगा क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह बेहतर चिकित्सक की उपस्थिति में स्वास्थ्य कैंप लगा कर ग्रामीणों का इलाज व दवा नि:शुल्क वितरण किया जाये. कचरा डंपिंग यार्ड में योग्यता अनुसार क्षेत्र के बेरोजगारों को नौकरी देने की व्यवस्था की जाये. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इन सभी मुद्दों पर नगर परिषद, जिला प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है, तब तक ग्रामीण विरोध करते रहेंगे. बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि कचरा डंपिंग यार्ड बनने से इस क्षेत्र में गंदगी नहीं फैले. लोग बीमारियों से ग्रसित न हो. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जायेगा. डंपिंग यार्ड से क्षेत्र का विकास भी होगा, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा. मौके पर ग्रामीणों ने अपनी मांगें लिख कर अनुमंडल पदाधिकारी को दी. बैठक में एसडीपीओ बैजू उरांव, बीडीओ नूतन मिंज, अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, थाना प्रभारी मुरताज अंसारी, नगर परिषद के पदाधिकारी समीर बोदरा, आकाश डेविड, अर्पण इंदवार, मुखिया लक्ष्मी बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version