18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News : झारखंड में आसमान से बरसी मौत, पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों ने वज्रपात से तोड़ा दम, एक घायल

Weather News : सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना इलाके के कसडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज आंधी-बारिश होने पर इससे बचने के लिए ये तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे.

Weather News : झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना इलाके के कसडेगा में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज आंधी-बारिश होने पर इससे बचने के लिए ये तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए. तीनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गयी.

वज्रपात के वक्त पेड़ के नीचे खड़े थे

झारखंड के सिमडेगा के लिए शुक्रवार का दिन काला साबित हुआ. मौसम के बदले मिजाज के बीच तेज आंधी चली और बारिश हुई. इस तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात होने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. बताया जाता है कि ये तीन लोग पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश से बचने का प्रयास कर रहे थे. तेज बारिश और आंधी से बचने के लिए कसडेगा निवासी अभिषेक लोहरा, जंगल केरकेट्टा और हरी लोहरा तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में तीनों व्यक्ति आ गए. दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल है. उसका इलाज चल रहा है. इस हादसे से गांव में गम का माहौल है.

Also Read: झारखंड में 5 गर्भवती महिलाएं निकलीं HIV Positive, 3 के बच्चे स्वस्थ, जांच में इनके पति निकले निगेटिव

मौत से मातम का माहौल

वज्रपात से घायल होने के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान कसडेगा निवासी अभिषेक लोहरा और जंगल केरकेट्टा की मौत हो गयी, जबकि हरि लोहरा का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से कसडेगा गांव में मातम का माहौल है.

Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें