24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : बानो में जंगली हाथी ने दो महिला को कुचलकर मार डाला, जानें कितना मिलेगा मुआवजा

घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. वनपाल ने बताया कि हाथी घटना को अंजाम देने के बाद रनिया प्रखंड की ओर कोयल नदी पार कर चला गया है.

सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के एकोदा ग्राम के जंगल में जंगली हाथी ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला. मृतक महिलाओं में से कुसुम टोली निवासी कमलावती देवी 47 वर्ष व बिढ़उली निवासी मरियम मुड़ाइयन 55 वर्ष शामिल है. दोनों महिला अलग-अलग रास्ते से अपने घर जा रही थी. शुक्रवार शाम लगभग सात बजे की है. दोनों महिला हाटिंगहोडे बाजार से देर शाम जंगल के रास्ते अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में एक जंगली हाथी से सामना हो गया. हाथी ने बारी बारी से कुछ दूरी पर दोनों महिला को कुचल कर मार डाला. दोनों महिला की घटना स्थल में लगभग एक किलोमीटर का फासला है. कमलावती देवी हाटिंगहोडे को एकोदा जाने वाले रास्ते में कुसुमटोली के समीप व मरियम मुड़ाइयन को एकोदा जंगल में हाथी ने कुचल दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के रेंजर अभय कुमार, वनपाल विवेक कुमार, वनरक्षी लखिंद्र ने घटना स्थल का दौरा किया. मामले की जानकारी ली. बानो जिला परिषद सदस्य विरजो कंडुलना ने भी घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

परिजनों को वन विभाग ने दी आर्थिक मदद

दोनों महिलाओं के परिजनों को दस-दस हजार रूपये तत्काल सहायता राशि के रूप में दिया गया. वहीं, चार लाख रुपए का मुआवजा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को दी जाएगी. इधर, घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया. वनपाल ने बताया कि हाथी घटना को अंजाम देने के बाद रनिया प्रखंड की ओर कोयल नदी पार कर चला गया है.

Also Read: सिमडेगा में जंगली हाथी ने मचाया तांडव, दो घर को किया क्षतिग्रस्त, सामान को भी किया बर्बाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें