.. जंगली हाथी ने पांच घरों को क्षतिग्रस्त किया

प्रखंड के साहुबेड़ा पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथी ने जम कर आतंक मचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 6:12 PM

फोटो फाइल: 13 एसआइएम:8-क्षतिग्रस्त घर बानो. प्रखंड के साहुबेड़ा पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथी ने जम कर आतंक मचाया. जंगली हाथी ने पंचायत के साड़ीबा गांव में गांगी देवी, लोधी देवी, अग्नि सिंह, चमरू नायक एवं हुरपी गांव में फिलिप लोमगा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी रात्रि लगभग 11 बजे साडीबा गांव पहुंचा और बारी-बारी से उक्त घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.इसके बाद हुरपी गांव में एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घर में रखे अनाज भी खा गया. अचानक हाथी के आ जाने से ग्रामीण काफी भयभीत हो गये. बाद में मशाल आदि जलाकर ग्रामीणों के द्वारा हाथी को भगाया गया. सूचना मिलते ही साहुबेड़ा पंचायत के मुखिया सुसाना जड़िया वहां पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. मुखिया ने कहा कि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. शीघ्र ही मुआवजा दिलाया जायेगा.घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर क्षति की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version