बोलबा : प्रखंड के पालेमुंडा नवाटोली में जंगली हाथियों ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पालेमुंडा डीपाटोली में एक घर को क्षतिग्रस्त किया. जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया.
इस क्रम में हाथियों ने ग्लोरिया केरकेट्टा एवं केलोम केरकेट्टा के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज खा गये.ग्लोरिया ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे के साथ सोयी थी .इसी बीच दीवार गिरने की आवाज़ सुनाई दी.जागने पर पता चला कि जंगली हाथियों ने घर को घेर रखा है.
सभी लोग घर से बाहर भाग कर जान बचायी.इसके बाद हाथियों ने पालेमुंडा डीपाटोली में राजेन लकड़ा के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. नवाटोली निवासी केलोम केरकेट्टा ने बताया कि तीसरी बार मेरे घर को हाथी द्वारा ध्वस्त किया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
Post by : Pritish Sahay