सहारा का एक-एक पाई वापस दिलवायेंगे : हिमंता
सहारा का एक एक पाई पैसा वापस दिलवायेंगे.
सिमडेगा में गरजे असम के मुख्यमंत्री, घुसपैठियों को कान पकड़ कर निकालेंगे फोटो फाइल: 7 एसआइएम: 12-संबोधित करते हिमंता विश्वशरम,13-उपस्थित लोग सिमडेगा. सहारा का एक एक पाई पैसा वापस दिलवायेंगे. घुसपैठियों को झारखंड से कान पकड़ कर निकालेंगे. उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व शरमा ने कही. वह शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा एवं सुजान जोजो के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के मामले पर हेमंत सोरेन बोलते हैं कि झारखंड में घुसपैठिये नहीं हैं, पता नहीं मुख्यमंत्री कौन सा चश्मा पहनते हैं. उन्हें अपना चश्मा बदलना चाहिए. संथाल परगना में कुल आबादी का 90 प्रतिशत वहां आदिवासी हिंदू थे. अभी उनकी संख्या कम हो गयी है. घुसपैठ कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. घुसपैठियों पर हाईकोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है और सरकार को संज्ञान लेने को कहा है. हेमंत सोरेन को आदिवासी का वोट बैंक नहीं चाहिए, उन्हें सिर्फ घुसपैठियों का वोट चाहिए. उन्हें झारखंड के आदिवासी और हिंदू से प्यार नहीं है. उन्हें सिर्फ इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों से प्यार है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकलेंगे. हेमंत सोरेन ने गुरु जी का कसम खाकर युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी. साथ ही सरकार बनने पर बेटियों की शादी होने पर सोने का सिक्का देने की बात कही थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. भाजपा सरकार बनते ही प्रश्न पत्र लीक करने वालों को जेल भेजा जायेगा और युवाओं को न्याय दिलाया जायेगा. बुजुर्गों का वृद्धा पेंशन बंद कर बहुओं को पैसा दिया जा रहा है. भाजपा सरकार बनने पर सास को 2500 बहू को 2100 और ढाई लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू माफिया गुंडा गिरी कर रहें है.भाजपा की सरकार बनते ही सभी वर्ग के लोगों को बालू मुफ्त में दिया जायेगा. साथ ही झारखंड में 21 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे. कहा कि आज झारखंड में गरीब रो रहे हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक एवं जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता, सिमडेगा विधानसभा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा एवं कोलेबिरा विधानसभा प्रत्याशी सुजान जोजो, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, रामविलास बड़ाइक ने लोगों के बीच अपनी बात रखी. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अनूप केसरी, सह प्रभारी तुलसी साहू, मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, संजय ठाकुर, संजय शर्मा ,अमरनाथ बामलिया, प्रणव कुमार ,संटू गुप्ता एवं सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है